Advertisment

Gujarat Election Result 2022 : गुजरात के इन चर्चित चेहरों में किसके गाल पर लगेगा जीत का रंग

आज यानी 08 दिसंबर का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात और हिमाचल के लिए बहुत अहम है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
artical image 1

Gujarat Election Result 2022( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आज यानी 08 दिसंबर का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात और हिमाचल के लिए बहुत अहम है. क्योंकि आज वोटिंग के नतीजे आने वाले हैं और इसी से राज्य की किस्मत भी तय होगी कि किसे जनता ने प्यार दिया है और किसके हाथ में सत्ता जाएगी. लेकिन गुजरात चुनाव के नतीजों पर सबकी निगाहें हैं. अब जैसा कि आप जानते हैं कि चुनाव के दौरान कई नेता ऐसे रहे, जो काफी चर्चित थे. ऐसे में आज के दिन इन चर्चित चेहरों का भविष्य भी तय होने वाला है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ नेताओं के बारे में बताने वाले हैं.

publive-image

जिग्नेश मेवाणी
मेवाणी वडगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले जिग्नेश पेशे से एक वकील हैं. लेकिन उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काफी काम किया है. इस सीट पर उनकी टक्कर भाजपा के मणिभाई जेठाभाई वाघेला और आप के दलपत भाटिया से है.  

publive-image

रीवाबा जडेजा
इस बार जाने-माने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. वो भाजपा की तरह से चुनाव लड़ रहीं हैं. उनके सामने कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा और आप के करसन करमूर खड़े हैं.

publive-image

अल्पेश ठाकोर
भाजपा की तरह से युवा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट से खड़े हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पाटीदार नेता हिमांशु पटेल और आम की तरफ से मैदान में उतरे दौलत पटेल से है. 

publive-image

भूपेंद्रभाई पटेल
पिछली बार की तरह ही इस बार भी घाटलोडिया से भाजपा के भूपेंद्रभाई पटेल खड़े हैं. जिनके सामने कांग्रेस के अमीबेन याज्ञनिक हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी से विजय पटेल खड़े हैं. 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार को हराने वाले भूपेंद्रभाई इस बार भी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार के तौर पर हैं.

publive-image

हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल को भाजपा ने अहमदाबाद के वीरमगाम विधानसभा सीट से खड़ा किया है. स्टार प्रचारकों में से एक हार्दिक पटेल काफी चर्चित चेहरा हैं. कांग्रेस से भाजपा में आए पटेल के सामने कांग्रेस विधायक लखाभाई भारवाड़ और आप के अमरसिंह ठाकोर हैं.

publive-image

हर्ष संघवी
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी सूरज जिले के माजूरा विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि तीसरी बार वो इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कांग्रेस के बलवंत शांतिलाल जैन और आम के पीवीएस शर्मा उन्हें टक्कर देते नजर आएंगे. 

publive-image

परसोत्तमभाई सोलंकी
भावनगर ग्रामीण सीट से खड़े वरिष्ठ नेता परसोत्तमभाई सोलंकी पांच बार से विधायक रहे हैं. उनसे मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने रेवतसिंह गोहिल को उतारा है. जबकि आप ने खुमानसिंह गोहिल पर दांव लगाया है. हालांकि, सोलंकी को टक्कर देना मुश्किल भरा होने वाला है. 

publive-image

इसुदान गढ़वी
यहां से बीजेपी ने मुलुभाई बेरा को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला टीवी एंकर इसुदान गढ़वी से है, जो आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के विक्रमभाई मैडम भी दावेदार के तौर पर हैं.

भीमाभाई चौधरी
गुजरात में आम आदमी पार्टी के लॉन्च के समय से ही जुड़े रहने वाले भीमाभाई चौधरी देवदार विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. जिन्हें मुकाबला देंगे भाजपा के केशाजी शिवाजी चौहान और कांग्रेस के भीमाभाई रगनाथभाई चौधरी.

publive-image

कांतीलाल अमृतिया
कांतीलाल अमृतिया को भाजपा ने मोरबी से मैदान में खड़ा किया है. गौरतलब है कि अमृतिया उस वक्त चर्चा में आ गए, जब उन्होंने मोरबी पुल हादसे में डूब रहे लोगों को बचाने में भरपूर मदद की. उनके खिलाफ कांग्रेस के जयंतीलाल जेराजभाई पटेल और आप के पंकज रनसरिया हैं. 

HIGHLIGHTS

  • ये रहे हैं गुजरात चुनाव के चर्चित चेहरे
  • इन विधानसभा सीट से मैदान में हैं उतरे
  • दांव पर लगी है कई नेताओं की साख
election-result-2022 gujarat Gujarat Assembly Election Result 2022 LIVE Gujarat Assembly Election
Advertisment
Advertisment