Advertisment

Himachal election 2022: जयराम ठाकुर इस सीट पर क्या बनाएंगे रिकॉर्ड? कांग्रेस को पुराने चेहरे पर भरोसा

Himachal election 2022:  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की दस सीटों में से सराज विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं. इस हॉट सीट पर वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Jairam thakur

Jairam thakur ( Photo Credit : @ani)

Advertisment

Himachal election 2022:  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की दस सीटों में से सराज विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं. इस हॉट सीट पर वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं. रुझानों में वे आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीट पर सीएम जीत हासिल करेंगे. इस सीट से कांग्रेस की ओर से चेत राम को मैदान में उतारा गया है. वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा की ओर से जयराम ठाकुर ने चेत राम ठाकुर को भारी मतों से हराया था. कांग्रेस ने एक बार​ फिर चेत राम को सामने रखा है. वे कांग्रेस के पुराने चेहरे हैं. यहीं से आम आदमी पार्टी ने सीएम उम्मीदवार एडवोकेट गीता नंद ठाकुर की उम्मीदवारी तय की है. 

क्या दोबारा से सीएम बनेंगे जयराम

भाजपा दो दशक से इस सीट पर जीत दर्ज करती आई है. जयराम ठाकुर पहली बार 1998 में यहां से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. उन्होंने 2003, 2007, 2012, 2017 में जीत दर्ज की. बीते चुनाव में मंडी में भाजपा ने दस सीटों में से नौ सीटों पर कब्जा जमाया था. इस बार अगर भाजपा के साथ जयराम ठाकुर प्रदेश में जीतते हैं, तो वे दोबारा सीएम बन सकते हैंं 

जयराम ठाकुर की जीत पर विराम लगाने के लिए कांग्रेस की ओर से चेतराम ठाकुर को उतारा गया है. 2003 और 2017 में चेतराम चुनाव हार चुके हैं. इस चुनाव में भाजपा से जयराम ठाकुर को कांग्रेस से चेतराम ठाकुर, आप की ओर से गीतानंद, बसपा से इंद्रा देवी, सीपीआईएम से महेंद्र सिंह और आजाद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

  • 1998 में पहली बार यहां से जीते थे जयराम ठाकुर 
  • 2003-2017 में जयराम के खिलाफ कांग्रेस ने चेतराम को मैदान में उतारा
  • 2017- मंडी की नौ सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की 
  • 11,254 मतों से 2017 के चुनाव में जयराम ने कांग्रेस के चेत राम ठाकुर हो हराया
  • 56.27 फीसदी वोट हास‍िल क‍िए थे जयराम ठाकुर ने 
  • 83957 मतदाता स‍राज व‍िधानसभा सीट पर 
  • 43216 पुरूष मतदाता हैं स‍राज व‍िधानसभा सीट पर 
  • 40741 मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या है

HIGHLIGHTS

  • 10 सीटें हिमाचल के मंडी जिले में 
  • 2003, 2007, 2012, 2017 में जीत दर्ज की
  • 2003 और 2017 में कांग्रेस के चेतराम चुनाव हार चुके

Source : News Nation Bureau

जीत की डबल हैट्रिक सीएम जयराम ठाकुर CM Jairam thakur Himachal Elections himachal election 2022 ​सराज विधानसभा सीट
Advertisment
Advertisment
Advertisment