Himachal Election Results 2022 LIVE Update : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट लगभग सामने आ चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के हाथ को जनता का साथ मिल चुका है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 40 सीटों पर जोरदार तरीके से जीत दर्ज की है. बीजेपी को सिर्फ 25 सीटों से संतोष करना पड़ा है. वहीं, दूसरी पार्टियों को खाली हाथ रहना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीयों को भी जीत मिली है. इस चुनाव में आखिरी नतीजे जब आए हैं, तो कांग्रेस और बीजेपी को मिले वोटों में बहुत अंतर नहीं है, लेकिन 0.90 प्रतिशत का भी अंतर बीजेपी पर बहुत भारी पड़ गया है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश में हार के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि वे लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा, मैं बीते 5 वर्षों के दौरान पीएम और अन्य केंद्रीय नेतृत्व को आभार देना चाहता हूं. हम राजनीति से इतर राज्य के विकास के लिए खड़े रहेंगे. हम अपनी कमी का विश्लेषण करेंगे और अगले कार्यकाल में सुधार करेंगे.
तीन नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में हुए शामिल
हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी से तीन नाम अगले सीएम की रेस में नजर आ रहे हैं. इसमें पहला नाम मुकेश अग्निहोत्री, दूसरा नाम सुखविंदर सिंह सुक्खू और तीसरा नाम महिला नेता प्रतिभा सिंह का है. इसमें से मुकेश अग्निहोत्री ( Mukesh Agnihotri ) को कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार किया जाता है. वो निवर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे. उन्होंने अपनी हरोली सीट पर जीत दर्ज कर इस पद पर दावा ठोंका है. इस रेस में दूसरा नाम सुखविंदर सिंह सुक्खू का है, जो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. वो प्रचार समिति के भी अध्यक्ष रहे. तीन बार के विधायक सुक्खू का दावा मजबूत लगता है. इससे पंजाब पर भी फर्क पड़ेगा. इस रेस में तीसरा नाम मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का है. प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश से मौजूदा सांसद हैं. उन्हीं की अगुवाई में कांग्रेस को जीत भी मिली है.
HIGHLIGHTS
- हिमाचल में मुरझाया कमल
- कांग्रेस ने हासिल की जीत
- आम आदमी पार्टी का नहीं खुला खाता
Source : News Nation Bureau