हरियाणा के विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों में करोड़पतियों का बोलबाला है. चुनाव में खड़े हुए 481 प्रत्याशी करोड़पति हैं. नामांकन का विश्लेषण करने वाली संस्था एडीआर ने हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसके अनुसार जजपा के सोहना से उम्मीदवार रोहतास सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. वह 335 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के मालिक हैं. नारनौल से चुनाव लड़ रहे कैप्टन अभिमन्यु 170 करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके साथ ही वह कर्ज के मामले में भी दूसरे दूसरे नंबर पर हैं.
गोपाल कांडा सबसे बड़े कर्जदार
एयर हॉस्टेज खुदकुशी मामले से चर्चा में आए गोपाल कांडा 95 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के मालिक हैं. लेकिन वह कर्ज के मामले में पहले नम्बर पर हैं. गोपाल कांडा पर 78 करोड़ रुपये का कर्ज हैं. सालाना आय के मामले में भाजपा के गढ़ी सांपला किलोई से प्रत्याशी सतीश नांदल सबसे आगे हैं. वह अकेले सालाना 4 करोड़ तो उनका पूरा परिवार कुल 6 करोड़ रुपए की कमाई कर रहा है. जबकि कैप्टन अभिमन्यु खुद एक करोड़ तो पूरा परिवार चार करोड़ कमा रहा है. गुड़गांव से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखबीर कटारिया ने अपनी सम्पत्ति 106 करोड़ रुपये दर्शाई है.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए उठाने जा रही है ये बड़ा कदम
आपराधिक रिकॉर्ड वाले 117 नेता भी चुनाव मैदान में ठोक रहे ताल
पिछले चुनाव से इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की संख्य बढ़ी है तो दागी उम्मीदवार भी इस चुनाव में पिछली बार से अधिक हैं. पिछले चुनाव में आपराधिक छवि के उम्मीदवारों की संख्या 94 थी तो इस बार 117 उम्मीदवारों ने हलफनामे में खुद पर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार 70 ऐसे उम्मीदवार भी मैदान में हैं जिनपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें कांग्रेस पहले नंबर पर हैं. कांग्रेस ने 22 ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि बीजेपी ने चार ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं बसपा ने 21, जजपा ने 16 और इनेलो ने 12 आपराधिक रिकॉर्ड वाले नेताओं को टिकट दी है.
कितने शिक्षित हैं चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी
शिक्षा |
संख्या |
अनपढ़ |
25 |
साक्षर |
19 |
5वीं पास |
42 |
10वीं पास |
229 |
12वीं पास |
230 |
ग्रेजुएट |
200 |
ग्रेजुएट प्रोफेशनल |
133 |
पोस्ट ग्रेजुएट |
136 |
डॉक्टर |
15 |
अन्य |
35 |
25 से 80 साल तक के प्रत्याशी चुनाव मैदान में
उम्र |
संख्या |
25-30 |
126 |
31-40 |
279 |
41-50 |
295 |
51-60 |
249 |
61-70 |
151 |
71-80 |
30 |
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो