Advertisment

प्रचंड जीत के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी इन नेताओं की नहीं कर पाए बराबरी

इस बार 17 उम्‍मीदवार ऐसे रहे जिन्‍हें मतदाताओं ने झोली भरकर वोट दिया. उनकी जीत का मार्जिन 5 लाख से ऊपर है. इनमें 15 सांसद बीजेपी के हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
प्रचंड जीत के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी इन नेताओं की नहीं कर पाए बराबरी

मोदी मैजिक

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. पहली बार कोई गैरकांग्रेसी सरकार पूर्ण बहुमत से सत्‍ता में लगातार दूसरी बार आई है. ये पीएम नरेंद्र मोदी का मैजिक ही है जिससे बीजेपी अकेले दम पर 303 सीटें हासिल कर कीर्तिमान स्‍थापित कर दिया. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर में बिना जनाधार वाले नेता भी सांसद बन गए. रिपोर्ट कार्ड अच्‍छा नहीं रहा तो बीजेपी ने उन्‍हें टिकट नहीं दिया. इस बार भी मोदी का मैजिक ही है कि वोटरों ने कई नेताओं को महाबली बना दिया. 17 उम्‍मीदवार ऐसे रहे जिन्‍हें मतदाताओं ने झोली भरकर वोट दिया. उनकी जीत का मार्जिन 5 लाख से ऊपर है. इनमें 15 सांसद बीजेपी के हैं. जिनके नाम पर वोटरों ने बीजेपी के नेताओं की झोली वोटों से भर दी, इस लिस्‍ट में उसी नरेंद्र मोदी का नाम नहीं है.

6 लाख से ज्‍यादा वोटों से जीतने वाले उम्‍मीदवार

  1. लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से गुजरात की नवसारी सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार सी.आर.पाटिल ने कांग्रेस के पटेल धर्मेशभाई भीमभाई को 6,89,668 वोटों से हराकर रिकॉर्ड कायम किया है. 2014 के मुकाबले पाटिल ने अपनी जीत के अंतर को और बेहतर किया है. पिछला लोकसभा चुनाव पाटिल ने 5,58,116 मतों के अंतर से जीता था.
  2. दूसरे स्‍थान पर हरियाणा के करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया हैं. भाटिया को 9,09,432 वोट मिले और वो कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 6,56,142 वोटों से हराया.
  3. हरियाणा के ही फरीदाबाद सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे कृष्ण पाल ने भी कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को 6,38,239 वोटों के अंतर से हराया है. कृष्ण पाल को 9,10,787 वोट मिले .
  4. राजस्थान की भीलवाड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने कांग्रेस के राम पाल शर्मा को 6,12,000 वोटों के अंतर से हराया है. बहेड़िया को 9,36,065 वोट मिले हैं.

5 लाख से ज्‍यादा वोटों से जीतने वाले उम्‍मीदवार

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी और द्रमुक के कुछ उम्मीदवारों ने पांच लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है. गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह को 8,89,925 वोट मिले हैं. शाह ने कांग्रेस के डॉ. सी. जे. चावड़ा को 5,57,014 वोटों के अंतर से हराया है. 2014 में लाल कृष्ण आडवाणी 4,83,121 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे.
  • सूरत से बीजेपी के दर्शना विक्रम जरदोश ने कांग्रेस के अशोक पटेल (अधेवाडा) को 5,48,230 वोटों के अंतर से हराया है. जरदोश को 7,94,133 वोट मिले हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में जरदोश 5,33,190 वोटों के अंतर से जीते थे.
  • वडोदरा सीट से जीते बीजेपी के रंजनबेन भट्ट ने कांग्रेस के प्रशांत पटेल (टीको) को 5,89,177 मतों के अंतर से हराया है. भट्ट को 8,80,905 वोट मिले हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सीट से 5,70,128 वोटों के अंतर से जीते थे.
  • मध्य प्रदेश की होशंगाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के शैलेन्द्र दीवान चन्द्रभान सिंह को 5,53,682 वोटों के अंतर से हराया है.
  • इंदौर सीट से बीजेपी के शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज संघवी को 5,47,754 वोटों के अंतर से हराया है. लालवानी को 10,66,824 वोट मिले हैं. लालवानी लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में इस सीट से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 4,66,901 वोटों के अंतर से जीती थीं.
  • विदिशा सीट से विजेता बीजेपी के रमाकान्त भार्गव को 8,50,443 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस के शैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेल को 5,03,084 वोटों के अंतर से हराया. इस सीट से 2014 में सुषमा स्वराज 4,10,698 वोटों के अंतर से जीती थीं.
  • पश्चिम दिल्‍ली सीट से बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 5,78,486 वोटों के अंतर से हराया. वर्मा को 8,62,058 वोट मिले हैं.
  • राजस्थान की चित्‍तौड़गढ़ सीट से बीजेपी के चन्द्र प्रकाश जोशी ने कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 5,76,247 वोटों के अंतर से हराया है.
  • राजसमंद सीट से बीजेपी की दिया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनन्दन (काका) को 5,51,916 वोटों के अंतर से हराया है. कुमारी को 8,58,690 वोट मिले हैं.
  • उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री वी. के. सिंह ने सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन के उम्मीदवार सुरेश बंसल को 5,01,500 वोटों के अंतर से हराया है. सिंह को 9,42,576 वोट मिले हैं. 2014 के आम चुनावों में सिंह इस सीट से 5,67,260 वोटों के अंतर से जीते थे.
  • तमिलनाडु के डिण्‍डीगुल सीट से द्रमुक के वेलुसामी. पी ने पट्टाली मक्कल काची के जोतिमुथु. के को 5,38,972 वोटों के अंतर से हराया. प्रदेश के ही श्रीपेरूम्‍बुडुर सीट से द्रमुक के बालू. टी. आर ने पट्टाली मक्कल काची के वैथिलिंगम ए को 5,07,955 मतों के अंतर से हराया.
लोकसभा सीट विजेता दल हारे दल वोटों का अंतर
नवसारी सी. आर. पाटील बीजेपी पटेल धर्मेशभाई भीमभाई कांग्रेस 689668
करनाल संजय भाटिया बीजेपी कुलदीप शर्मा कांग्रेस 656142
फरीदाबाद कृष्ण पाल बीजेपी अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस 638239
भीलवाड़ा सुभाष चन्द्र बहेड़िया बीजेपी राम पाल शर्मा कांग्रेस 612000
वडोदरा रंजनबेन भट्ट बीजेपी प्रशांत पटेल (टीको) कांग्रेस 589177
पश्चिम दिल्‍ली प्रवेश साहिब सिंह वर्मा बीजेपी महाबल मिश्रा कांग्रेस 578486
चित्‍तौड़गढ़ चन्द्र प्रकाश जोशी बीजेपी गोपाल सिंह शेखावत कांग्रेस 576247
गांधीनगर अमित शाह बीजेपी डॉ. सी. जे. चावड़ा कांग्रेस 557014
उत्‍तर पश्चिमी दिल्‍ली हँस राज हँस बीजेपी गुगन सिंह आम आदमी पार्टी 553897
होशंगाबाद उदय प्रताप सिंह बीजेपी शैलेन्द्र दीवान चन्द्रभान सिंह कांग्रेस 553682
राजसमन्‍द दिया कुमारी बीजेपी देवकीनन्दन (काका ) कांग्रेस 551916
सूरत दर्शना विक्रम जरदोश बीजेपी अशोक पटेल (अधेवाडा) कांग्रेस 548230
इन्‍दौर शंकर लालवानी बीजेपी पंकज संघवी कांग्रेस 547754
डिण्‍डीगुल वेलुसामी. पी DMK जोतिमुथु.के पट्टाली मक्कल काची 538972
श्रीपेरूम्‍बुदूर बालू .टी .आर DMK वैथिलिंगम आ पट्टाली मक्कल काची 507955
विदिशा रमाकान्त भार्गव बीजेपी शैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेल कांग्रेस 503084
गाजियाबाद विजय कुमार सिहं बीजेपी सुरेश बंसल समाजवादी पार्टी 501500

प्रीतम मुंडे का रिकॉर्ड बरकार

वर्ष 2014 में महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रीतम मुंडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक पाटिल के 6,96,321 वोटों के अंतर से हराया था. प्रीतम को 9,22,416 मत मिले थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराये गये थे.

2014 के लोकसभा चुनाव में केवल 6 उम्‍मीदवार ही 5 लाख से ज्‍यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल कर पाए थे. इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर नाम नरेंद्र मोदी का था. 

सीट विजेता  विजयी दल अंतर(मार्जिन)
वडोदरा नरेंद्र मोदी BJP 570128
गाजियाबाद विजय कुमार सिंह BJP 567260
नवसारी सीआर पाटिल BJP 558116
जयपुर रामचरन बोहरा BJP 539345
सूरत दर्शना विक्रम BJP 533190
त्रिपुरा पश्चिम शंकर प्रसाद दत्‍ता CPI(M) 503486

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

amit shah gujarat CR Patil gandhi nagar lok sabha election 2019 results सबसे ज्यादा वोटों से कौन जीता top ten candidates top 10 winner in lok sabha election 2019 navasari sanjay bhatiya
Advertisment
Advertisment