Advertisment

हरियाणा विधानसभा चुनावः कैप्‍टन अभिमन्‍यु ही नहीं पत्‍नी और बच्‍चे भी गहनों से लदे

नारनौंद से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता एवं प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की पूंजी 78 करोड़ बढ़ गई है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
हरियाणा विधानसभा चुनावः कैप्‍टन अभिमन्‍यु ही नहीं पत्‍नी और बच्‍चे भी गहनों से लदे

कैप्टन अभिमन्यु( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

नामांकन दाखिल करते समय चुनाव आयोग को उम्‍मीदवारों ने अपनी चल-अलचल संपत्‍ति का ब्‍योरा दिया. इसके मुताबिक नारनौंद से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता एवं प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) की पूंजी 78 करोड़ बढ़ गई है. वहीं वित्त मंत्री और उनके परिवार के पास कुल एक करोड़ 82 लाख 13 हजार 261 रुपये के सोने चांदी के आभूषण और पास 36 वाहन हैं.

बता दें 4 अक्‍टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी और 5 अक्‍टूबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई. कुल 9254 उम्‍मीदवारों ने नामांकन भरा, जिसमें 1484 रद हो गए. नामांकन वापसी की तारीख 7 अक्टूबर को है.

कैप्टन की दोगुनी हुई संपत्‍ति

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) और उनकी पत्नी एकता की संपति पिछले पांच साल में दोगुनी बढ़ गई है. वर्ष 2014 में उनके पास 77.40 कराेड़ की संपति थी जो अब 156 करोड़ हो गई है. इनके पास मर्सिडिज बैंज्स सहित 36 वाहन हैं.

सोने-चांदी के आभूषण

  • कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) और उनके परिवार के पास कुल एक करोड़ 82 लाख 13 हजार 261 रुपये के सोने चांदी के आभूषण हैं
  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) के पास 392 ग्राम सोने चांदी के आभूषण हैं , जिसकी कीमत 10 लाख 44 हजार 139 रुपये है
  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) की पत्नी के नाम 3565 ग्राम सोने चांदी के आभूषण हैं जिनकी कीमत एक करोड़ 48 लाख 80 हजार 211 रुपये है
  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) की बेटी श्रेया के पास भी 306 ग्राम सोने चांदी के आभूषण हैं जिनकी कीमत 8 लाख 6 हजार 103 रुपये है
  • बेटे सात्विक के नाम 161 ग्राम सोने चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 4 लाख 79 हजार 414 रुपये वहीं बेटे शास्वत के नाम 170 ग्राम सोने चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 3 लाख 99 हजार 060 रुपये है
  • एचयूएफ अकाउंट के नाम 185 ग्राम सोने व 820 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 6 लाख 4 हजार 334 रुपये के सोने चांदी के आभूषण हैं.

अचल संपत्ति में बढ़े 47.45 करोड़ रुपये

2019 में 63 करोड़ 68 लाख 69 हजार 359 रुपये की अचल संपत्ति खुद के पास व पत्नी के नाम 30 करोड़ 27 लाख 21 हजार 148 रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं 2014 में इनके पास 35 करोड़ 65 लाख 99 हजार 277 रुपये कीमत के खुद के पास व 10 करोड़ 84 लाख 2 हजार 780 रुपये कीमत के एग्रीकल्चर व नॉन एग्रीकल्चर भूमि व कॉमर्शियल भवन पत्नी के पास था. 

यह भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनावः 12 चुनाव और 14 गुनी हो गई महिला प्रत्‍याशियों की संख्या

2014 में वित्त मंत्री के पूरे परिवार पर कुल 9 करोड़ 48 लाख 35 हजार 324 रुपये का लोन दिखाया था. अब 2019 में वित्त मंत्री के पूरे परिवार पर कुल 29 करोड़ 54 लाख 88 हजार 585 रुपये का लोन है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

BJP congress Harayana Assembly Elections Captain Abhimanyu
Advertisment
Advertisment
Advertisment