रोचकः हिक्किम न किब्बर, अब ये है दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्‍टेशन, पहली बार लोग यहां डालेंगे वोट

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश के हिक्किम मतदान केंद्र को विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र का दर्जा मिला था.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
रोचकः हिक्किम न किब्बर, अब ये है दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्‍टेशन, पहली बार लोग यहां डालेंगे वोट

हिमाचल प्रदेश के ही लाहौल-स्पीति जिले का टशीगंग अब दुनाया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र होगा(PTI)

Advertisment

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश के हिक्किम मतदान केंद्र को विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र का दर्जा मिला था. लाहौल स्पिति जिले का हिक्किम मतदान केंद्र 15 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है. हिक्किम से पहले इसी क्षेत्र में स्थित किब्बर मतदान केंद्र को दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित होने का सौभाग्य प्राप्त था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अब दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र होने का गौरव अब हिमाचल प्रदेश के ही लाहौल-स्पीति जिले का टशीगंग को मल गया है.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य : करीब 65 साल में आधी सीटों पर आज तक नहीं चुनी गई एक भी महिला सांसद

लोकसभा चुनाव में इस बार चीन सीमा से महज 10 किलोमीटर 15,256 फीट की ऊंचाई पर यह पोलिंग बूथ बनाया गया है. प्रशासन भी यहां के लिए खास तैयारी कर रहा है. लोग पारंपरिक परिधानों में सजधज तक मतदान करने के लिए उत्साहित हैं. स्पीति के मुख्यालय काजा से करीब 35 किलोमीटर दूर टशीगंग में अभी भी तीन से चार फीट तक बर्फ की मोटी चादर जमी है.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य : सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले टॉप टेन नेताओं की लिस्‍ट में इस स्‍थान पर हैं PM मोदी

मतदान केंद्र तक जाने वाली संपर्क सड़क बर्फ के कारण बंद पड़ी है. दिलचस्प है कि पहले 14,567 फीट ऊंचाई पर स्थित स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ होने का दर्जा प्राप्त था.अब यह रिकॉर्ड टशीगंग के नाम दर्ज हो गया है. लोकसभा चुनाव में पहली बार लोग यहां वोट डालेंगे. समुद्र तट से 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण टशीगंग पहुंचने पर सांस लेने में दिक्कत हो जाती है.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य : अटल बिहारी वाजपेयी ने 32 साल की उम्र में 3 सीटों से लड़ा चुनाव, मथुरा में हो गई जमानत जब्‍त

ऑक्सीजन की कमी एवं ज्यादा ऊंचाई पर होने के कारण यहां पेड़-पौधे तो दूर, घास भी मुश्किल से उग पाती है. टशीगंग पोलिंग बूथ में कुल 49 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 20 महिलाएं हैं. इनमें 78 साल के रिगजिन सबसे बुजुर्ग और 19 साल के कलजंग सबसे युवा मतदाता हैं. इस पोलिंग बूथ पर टशीगंग और गेते गांव के वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. टशीगंग के दोरजे, हिशे और कलजंग का कहना है कि पहले उन्हें मतदान के लिए 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS 5th ODI: 46 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो जाएंगे ये ढेर सारे रिकॉर्ड

दुर्गम क्षेत्र और पोलिंग बूथ दूर होने के कारण इस क्षेत्र के कई लोग वोट नहीं डाल पाते थे, लेकिन अब लोगों के लिए बड़ी सुविधा हो गई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में गांव के सभी मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Twitter पर प्रियंका गांधी के दो लाख 41 हजार फॉलोअर्स, ये है उनका पहला ट्वीट

स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा में कार्यकारी एडीएम जीवन सिंह ने बताया कि मतदान के दिन टशीगंग पोलिंग बूथ पर खास प्रबंध होंगे. इसे विशेष तौर पर सजाया जाएगा. मतदाता पारंपरिक परिधान पहन कर मतदान के लिए आएंगे. उन्होेंने कहा कि मौसम साफ होते ही मतदान केंद्र तक जाने वाली सड़क को बहाल कर दिया जाएगा. पोलिंग टीम को मतदान से एक दिन पहले ही टशीगंग रवाना कर दिया जाएगा.

(इनपुट एजेंसिया)

Source : News Nation Bureau

Loksabha Election general election lok sabha election 2019 Interesting Facts Tashigang loksabha election 2019 highest polling station in the world hikkim
Advertisment
Advertisment
Advertisment