Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान से जुड़े रोचक तथ्‍य, 18 से 46 डिग्री तापमान में भी गरजे PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां 18 डिग्री की ठंड में भी अपने भाषणों से बीजेपी के पक्ष में माहौल गर्माया वहीं 46 डिग्री के तापमान में बड़ी भीड़ जुटा कर विरोधियों का उत्‍साह ठंडा कर दिया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान से जुड़े रोचक तथ्‍य, 18 से 46 डिग्री तापमान में भी गरजे PM

पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्‍जिट पोल के मुताबिक ही अगर नतीजे आते हैं तो एक बार फिर मोदी सरकार ही दिल्‍ली की सत्‍ता पर काबिज होगी. बीजेपी को इस मुकाम तक पहुंचाने में इस चुनाव में अगर कोई नाम है तो सिर्फ नरेंद्र मोदी और बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का. इस सफलता के पीछे मोदी की मेहनत और उनका मैजिक ही होगा. शायद आपको यकीन न हो लेकिन यह सच है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां 18 डिग्री की ठंड में भी अपने भाषणों से बीजेपी के पक्ष में माहौल गर्माया तो वहीं 46 डिग्री के तापमान में बड़ी भीड़ जुटा कर विरोधियों का उत्‍साह ठंडा कर दिया. आइए जानें मोदी के चुनावी अभियान से जुड़े रोचक तथ्‍यों को...

  • मोदी के जनसभाओं में अनुमानित 1 करोड़ 50 लाख लोग सम्मिलित हुए.
  • 10 हजार से अधिक पार्टी-कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से व्यक्तिगत भेंट हुई. जिसमें स्टेज पर बैठे हुए, हेलीपैड पर स्वागत के लिए और मंच के नीचे बैठ हुए लोग शामिल हैं.
  •  कुल 14 जनसभा सायं 6 बजे के बाद संपन्न हुई.
  • कई बार दिन में 4-5 जनसभा के संबोधित किया.
  • 1.25 लाख किलोमीटर की हवाई दूरी पूरी की.
  • एक दिन में अधिकतम 4500 किलो मीटर की दूरी तय की. जिसे 18 अप्रैल को अमरेली (गुजरात), बागलकोट (कर्नाटक), चिकोडी (कर्नाटक) तथा तिरुअनंतपुरम (केरल) की चार जनसभाओ के संबोधित किया.
  • अधिकांश जनसभाएं 40 से 46 डिग्री के तापमान में संपन्न हुई.
  • सबसे गर्म रैली स्थल- इटारसी (मध्य प्रदेश)- 46 डिग्री सेल्सियस (1 मई 2019)
  • सबसे ठंडा रैली स्थल- ऐलो (अरुणाचल प्रदेश)- 18 डिग्री सेल्सियस (30 मार्च 2019)
  • 3 अप्रैल 2019- सबसे बडी जनसभा कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में हुई. जिसकी अनुमानित संख्या 5 लाख से अधिक रही.
  • भाटपारा (छत्तीसगढ़) सैली से पहले 4000 मोटर साईकिल, जिसमें 200 मोटर साईकिल पर लडकियां केसरिया रंग के साफा बांधे सभा स्थल पर आएं, जो एक अदभुत दृष्य था.
  • प्रतापगढ (उत्तर प्रदेश) में 25000- 30000 व्यापारी अपने आप जनसभा में पहुंचकर 1 लाख से अधिक की जनसभा में सम्मिलित हुए.
  • कुल 142 जनसभा को संबोधित किया.
  • 28 मार्च 2019- रैलियों की शुरुआत मेरठ (उत्तर प्रदेश) से हुई.
  • ज्यादा रैलियां उत्तर प्रदेश में की. उन्होने उत्तर प्रदेश में कुल 30 जनसभा की.
  • 17 मई 2019- आखिरी रैली मध्य प्रदेश के खरगोन में की.
  • कुल 4 रोड शो किए- वाराणसी, भुवनेश्वर, इन्दौर और रांची.
  • 25 अप्रैल 2019 (गुरुवार)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक मेगा रोड शो (Modi Road Show) किया.
  • 16 अप्रैल 2019 (मंगलवार)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी सुरक्षा के बीच भुवनेश्वर में रोड शो किया।
  • रोडशो के बाद सभास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा ओडिशा डबल इंजन मांग रहा है।
  • इससे पहले भुवनेश्वर एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रधानमंत्री को देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
  • 23 अप्रैल 2019 (मंगलवार)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में किया रोड शो, मोदी-मोदी और भारत माता की जय के लगते रहे नारे

कुल 142 जनसभा को संबोधित किया

  • पहला फेज़ 91 सीटों पर चुनाव- 21 रैली
  •  दूसरा फेज़ 95 सीटों पर चुनाव- 16 रैली
  •  तीसरा फेज़ 117 सीटों पर चुनाव- 26 रैली
  • चौथा फेज़ 72 सीटों पर चुनाव- 14 रैली
  • पांचवां फेज़ 51 सीटों पर चुनाव- 17 रैली
  • छठा फेज़ 59 सीटों पर चुनाव- 20 रैली
  • सातवां फेज 59 सीटों पर चुनाव- 26 रैली

Cyclone Fani के प्रभावों के कारण पीएम नरेंद्र मोदी की चाईबासा रैली टली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चाईबासा में 5 मई को होने वाली चुनावी रैली को एक दिन के लिए टाल दिया गया था.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Election Results lok sabha election results lok sabha election 2019 as Interesting Facts election results 2019 General Election 2019 Chunav Results today election rseults PM Narendra Modis election campaign total Rally of pm modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment