Advertisment

Jharkhand Poll: झारखंड में 2014-19 के बीच 1 से 13 साल बढ़ गई उम्मीदवारों की उम्र!

झारखंड में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की आयु बीते पांच सालों के दौरान असामान्य रूप से से 1 से 13 साल तक बढ़ी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Jharkhand Poll: झारखंड में 2014-19 के बीच 1 से 13 साल बढ़ गई उम्मीदवारों की उम्र!

गजब! झारखंड में उम्मीदवारों की उम्र 2014-19 के बीच 1 से 13 साल बढ़ गई( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की आयु बीते पांच सालों के दौरान असामान्य रूप से से 1 से 13 साल तक बढ़ी है. उम्मीदवारों द्वारा की गई अपनी उम्र की घोषणा के अनुसार, यह पता चलता है कि 2014 से 2019 के चुनावों के बीच उनकी आयु 1 से 13 साल तक बढ़ी है. 

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: बीजेपी के गढ़ खूंटी में 'पत्थलगड़ी आंदोलन' दिखा सकता है रंग

उदाहरण के लिए झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह की उम्र पिछले पांच सालों में 13 साल बढ़ गई. वह 2014 में 32 वर्ष के थे, लेकिन 2019 में मंत्री ने घोषणा की कि वह 45 वर्ष के हैं. कांग्रेस उम्मीदवार मन्नान मल्लिक की आयु 2014 में 69 साल थी, लेकिन 2019 में 76 साल हो गई. 

झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक उम्मीदवार सबा अहमद की आयु बीते 5 सालों में सिर्फ एक साल बढ़ी है. वह 2014 में 70 साल के थे और 2019 में उनकी आयु सिर्फ 71 साल है! सबा अहमद ने संवाददाताओं से कहा, 'मेरा मतदाता पहचान पत्र गिरिडीह में बनाया गया है और मैंने अपनी आयु का उल्लेख मतदाता पहचान पत्र के अनुसार किया है. मेरी उम्र 2014 के चुनावों में क्या थी..यह बीती हुई बात है.'

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: दूसरे चरण में किस सीट पर कितने उम्मीदवार ठोक रहे हैं ताल? जानिए

झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार सीता सोरेन 2014 में 40 साल की थीं, लेकिन 2019 में उनकी आयु सिर्फ 44 साल है. सीता सोरेन, पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन की बहू हैं. सीता सोरेन की तरह की भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज सिन्हा व ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के उम्मीदवार उमा शंकर रजाक की आयु भी बीते 5 सालों में सिर्फ 4 साल बढ़ी है.

गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को शुरू हुआ. बाकी के 4 चरणों के लिए मतदान 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को निर्धारित है. मतगणना 23 दिसंबर को होगी. 30 नवंबर को पहले चरण में लोहरदागा, भवनाथपुर, चतरा, पांकी, डाल्टनगंज, गुमला, हुसैनाबाद, गढ़वा, बिष्णूपुर, मनिका, लातेहार, विश्रामपुर और छतरपुर में चुनाव हुआ था. दूसरा चरण में शनिवार यानी कल 20 सीटों जमशेदपुर पूर्व, चक्रधरपुर, बरहागोड़ा, घाटशिला, पोटका, खुंटी, मांधर, जुगसालाई, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला, चायबासा, माझगांव, जगन्नाथपुर, सिमदेगा, कोलेबिरा, मनोहरपुर, खरसावन, तामर, तोरपा और सिसई में वोटिंग होनी है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: क्या रघुबर दास जीतकर तोड़ पाएंगे 'मुख्यमंत्री की हार' का मिथक?

तीसरे चरण में 12 दिसंबर को रांची, सिल्ली, बड़कागांव, हजारीबाग, कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, रामगढ़, मांडू, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, इच्छागढ़, खिजरी, कांके और हथिया मतदान होगा. चौथे चरण में 16 दिसंबर को धनबाद, बोकारो, जमुआ, चंदनकियारी, बाघमारा, मधुपुर, देवघर, बागोदर, गाण्डे, गिरिडीह, डुमरी, सिंदरी, निरसा, झरिया और टुंडी में वोट डाले जाएंगे. वहीं 5वें चरण में 20 दिसंबर को दुमका, पोरेयाहाट, महागामा, शिकारीपारा, राजमहल, बोरियो, बारहाट, लीतीपारा, पाकौर, महेशपुर, नाला, जामतरा, जामा, जारमुंडी, साराथ और गोड्डा सीट पर चुनाव होगा.

Source : आईएएनएस

Advertisment
Advertisment
Advertisment