Karnataka Election 2023: राज्य में शाम पांच बजे तक 65.69 % मतदान, जानें कहां हुई सबसे अधिक वोटिंग

Karnataka Election 2023:  कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटिंग बुधवार को शाम 6 बजे खत्म हो गई. शाम 5 बजे तक कुल मतदान 65.69 प्रतिशत तक दर्ज किया गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Karnataka Election 2023

Karnataka Election 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Karnataka Election 2023:  कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटिंग बुधवार को शाम 6 बजे खत्म हो गई. शाम 5 बजे तक कुल मतदान 65.69 प्रतिशत तक दर्ज किया गया. इस बारे में चुनाव आयोग (ईसी) ने  सूचित किया है. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक सबसे अधिक वोटिंग चिकबल्लापुर  जिले में 76.64 प्रतिशत तक दर्ज की गई. वहीं बीबीएमपी (दक्षिण) जिले में सबसे कम 48.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.  बेंगलुरु ग्रामीण में शाम 5 बजे तक 76.10 फीसदी तक मतदान हुआ. बागलकोट में 70.04 फीसदी और बेंगलुरु अर्बन में 52.19 फीसदी वोटिंग हुई.

इसके साथ चुनाव आयोग के अनुसार, B.B.M.P (मध्य) और B.B.M.P (उत्तर) में शाम पांच बजे तक 50.02 प्रतिशत मतदान रहा. दोपहर 3 बजे तक 52.18 प्रतिशत वोटिंग हुई. ये दोपहर 1 बजे 37.25 प्रतिशत और पूर्वाह्न 11 बजे 20.99 प्रतिशत थी. 

ये भी पढ़ें: Karnataka Assembly Elections: वोटिंग के बाद कुमारस्वामी बोले- हमारी पार्टी फिर से किंग बनने जा रही

पार्टियों के 2,615 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों को लेकर बुधवार सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ. धीमी शुरुआत के कारण जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, मतदान प्रतिशत भी बढ़ गया. विधानसभा चुनाव में  पार्टियों के 2,615 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. पूरी चुनावी अभियान में सभी पार्टियों ने एक दूसरे पर हमला किया. मतदाताओं को लुभाने के लिए पाटिर्यों ने आम जनता से कई लुभावने वादे किए हैं.  कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा शामिल था. कांग्रेस ने अपने अभियान को रोज़ी-रोटी के मुद्दों था. इस दौरान भ्रष्टाचार का मुद्दा भी जोरशोर उठा. 

बागलकोट में 40.87 प्रतिशत मतदान

बीबीएमपी (दक्षिण) में  दोपहर एक बजे तक 30.68 प्रतिशत, बागलकोट में 40.87 प्रतिशत, बेंगलूर ग्रामीण में 40.16 प्रतिशत, बेंगलुरू शहरी में 31.54 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बेलगाम में 37.48 और बेल्लारी में 39.74 प्रतिशत वोटिंग हुई. दक्षिण कन्नड़ में 44.17 प्रतिशत, बीजापुर में 36.55 प्रतिशत, दावणगेरे में 38.64 प्रतिशत, उत्तर कन्नड़ में 42.43 प्रतिशत और तुमकुर में 40.60 प्रतिशत वोटिंग हुई.

 

HIGHLIGHTS

  • सबसे अधिक वोटिंग चिकबल्लापुर जिले में 76.64 प्रतिशत तक दर्ज की
  • बेंगलुरु ग्रामीण में शाम 5 बजे तक 76.10 फीसदी तक मतदान
  • बेंगलुरु अर्बन में 52.19 फीसदी वोटिंग हुई
PM modi newsnation newsnationtv Karnataka election karnataka election 2023 voting in Chikballapur Chikballapur कर्नाटक विधानसभा
Advertisment
Advertisment
Advertisment