Advertisment

Karnataka Election 2023: जेपी नड्डा ने जारी किया BJP Manifesto, जानें क्या हैं वादे और दावे

Karnataka Election 2023: जेपी नड्डा ने जारी किया BJP Manifesto, जानें क्या हैं वादे और दावे

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
BJP Manifesto In Karnataka

JP Nadda Released BJP Manifest In Karnataka( Photo Credit : ANI)

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का समय अब काफी नजदीक आ चुका है. इसी महीने की 10 तारीख को कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला हो जाएगा और 13 मई को ये साफ हो जाएगा कि इस बार सत्ता की चाबी किस दल के हाथ में है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 1 मई को बड़ा कदम उठाया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र (BJP Manifesto) किसी भी पार्टी सोच और उसके इरादों को साफ करता है. अब तक चुनाव प्रचार में पार्टी नेता जो भी दावे और वादे कर रहे थे वो भी घोषणा पत्र यानी मेनिफेस्टो के जरिए साफ हो जाते हैं. यही वजह है कि किसी भी दल के घोषणा पत्र पर सभी की नजरें होती हैं. आइए जानते हैं कर्नाटक में बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या कुछ खास है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - Karnataka Elections: चुनाव में प्रवासी वोटरों को पक्ष में करने बीजेपी ने चुनी खास रणनीति, जानें

बीजेपी अध्यक्ष जेपी ड्डा के अलावा इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे. बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को 'प्रजा ध्वनि' नाम दिया है. पार्टी के घोषणा पत्र प्रजा ध्वनि में जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है वो है प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का वादा. आइए जानते हैं और क्या-क्या है वादे बीजेपी ने अपने प्रजा ध्वनि यानी मेनिफेस्टो में किए हैं. 

ये हैं बीजेपी के कर्नाटक की जनता से वादे

  •  बीजेपी ने 7 A के फॉर्मूले को अपने घोषणा पत्र में जगह दी है. 
  •  7 A में  Anna, Aatal Aahar, Aarogya, Aadaya, Akshara, Abhaya और  Abhivrudhhi प्रमुख रूप से शामिल हैं. 
  •  गरीब लोगों को प्रदेश में 10 लाख घर देने का वादा किया है. 
  •  सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच वर्ष तक 10000 रुपए एफडी करके दी जाएगी. 
  • BPL धारकों को 3 फ्री घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई है. 
  •  हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र होगा स्थापित
  •  पोषण स्कीम में हर BPL कार्ड होल्डर के परिवार को आधार लीटर नंदिनी दूध देने का भी प्रॉमिस
  •  5 लाख रुपए तक का ऋण लेने पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं लगेगा
  •  किसानों को भी बीज के लिए 10 हजार रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे
  •  गरीब परिवारवालों को 5-5 किलो मोटा अनाज और चावल दिए जाएंगे. 

क्या बोले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई



बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि, प्रदेश के विकास में ये प्रजा ध्वनि बड़ी भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि, हम देश के मजबूत राज्य के रूप में उभरेंगे. उन्होंने इस घोषणा पत्र को जनता का घोषणा पत्र भी बताया. 

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का बड़ा कदम
  • जेपी नड्डा ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र
  • मुफ्त सिलेंडर से लेकर दूध तक गरीबों के लिए काफी कुछ
Advertisment

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

Source : News Nation Bureau

BJP Manifesto In Karnataka Karnataka Chunav Karnataka election karnataka election 2023 Exit Poll with NN BJP chief JP Nadda ExitPollwithNN karnataka elections
Advertisment
Advertisment