Karnataka Elections 2023: BJP ने पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजनीतिक दलों की ओर से एक के बाद एक पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी  की जा रही है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Karnataka polls

Karnataka Elections 2023( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव ( Karnataka Elections 2023 ) को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजनीतिक दलों की ओर से एक के बाद एक पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है. इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी सोमवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली के पत्नी मंजुला अरविंद को तेंगिनाकाई सीट से टिकट दिया गया है.

Atiq Ahmed के हत्यारोपी नैनी जेल से प्रतापगढ़ किए गए शिफ्ट, सामने आई बड़ी वजह

IMD Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे मेघ, गर्मी से मिलेगी राहत

कांग्रेस ने 43 उम्मीदवरों के नामों की घोषणा की 

बीजेपी की तीसरी लिस्ट के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की सीट हुबली धारवाड़ मध्य से महेश तेंगिनाकाई को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने कृष्णाराज से मौजूदा विधायक रामदास का टिकट काट दिया है. पार्टी ने उनके स्थान पर श्रीवस्ता को टिकट दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 15 अप्रैल को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवरों के नामों की घोषणा की थी. इस सूची में कांग्रेस ने कोथुर जी मंजूनाथ को कोलार विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. 

भारत में पहली बार Apple करने जा रहा बड़ा काम, सिर्फ इन 2 शहरों को होगा फायदा

गौरतलब है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कोलार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन पार्टी ने उनको वरुणा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. 

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है
  • राजनीतिक दलों की ओर से पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है
  • इस क्रम में बीजेपी ने आज यानी सोमवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

karnataka elections 2023 ExitPollwithNN Exit Poll with NN
Advertisment
Advertisment
Advertisment