Karanataka Elections 2023, KS Eshwarappa Vs Jagadish Shettar : कर्नाटक चुनाव में नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में आ चुके हैं, तो कई नेता जेडीएस में भी जा चुके हैं. दोनों पार्टियों के नेता भी बीजेपी में पहुंच चुके हैं. लेकिन इस बीच सबसे बड़ा दल-बदल माना जा रहा है जगदीश शेट्टार का. जो कर्नाटक बीजेपी के बड़े नेता रहे हैं और राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. जीवन के 4 दशक बिताकर राज्य के मुख्यमंत्री, विधानसभा के स्पीकर रहे जगदीश शेट्टार को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया, तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अब बीजेपी में उनके साथी नेता रहे के एस ईश्वरप्पा ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि वो कांग्रेस में न जाएं और वापस बीजेपी में आ जाएं.
क्या आप आतंकवाद को समर्थन देंगे?
कर्नाटक बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा ( Karnataka BJP leader and former minister KS Eshwarappa ) ने जगदीश शेट्टार को खुला पत्र ( Open letter to Jagadish Shettar ) लिखा है. जगदीश शेट्टार के कांग्रेस ज्वॉइन कर लेने के बाद ये पत्र सार्वजनिक हुआ है, जिसमें ईश्वरप्पा ने लिखा है, ' ...कांग्रेस हो सकता है कि आपको टिकट दे दे, लेकिन जमीनी लड़ाई में आप जीत नहीं पाएंगे. कांग्रेस अगर सत्ता में आती है, तो... कांग्रेस ने कहा है कि वो गौहत्या बिल को खारिज कर देगी. उस समय पर किसका समर्थन करेंगे? गौहत्या के खिलाफ बिल तो हमारी (आपकी और मेरी बीजेपी की सरकार) सरकार ही लाई थी. लेकिन कांग्रेस में रहते हुए कैसे उसका विरोध करेंगे?'
"DK Shivakumar & Siddaramaiah said that they will withdraw the ban on PFI if they come to power. So you support terrorism? Ask that...Will your father's soul in heaven rest in peace with the addition of Congress? You have done so much for BJP. What would you say if your grandson…
— ANI (@ANI) April 17, 2023
ये भी पढ़ें : IMD Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे मेघ, गर्मी से मिलेगी राहत
आप अपने पोते को क्या जवाब देंगे?
ईश्वरप्पा ने आगे अपने पत्र में लिखा है, 'डी के शिवकुमार और सिद्दारमैय्या ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वो पीएफआई पर से बैन हटा देगी. तो क्या आप आतंकवाद को समर्थन देंगे? क्या आपके कांग्रेस ज्वॉइन करने पर आपके पिता स्वर्ग में खुश रह पाएंगे? आपने बीजेपी के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन अगर आपका पोता आपसे पूछेगा कि आपने कांग्रेस क्यों ज्वॉइन किया, तो आप क्या जवाब देंगे? आपको माफी मांगनी चाहिए और पार्टी (बीजेपी) में वापस आ जाना चाहिए, जो धर्म और सिद्धांतों की रक्षा करती है. आप जल्द वापस आ सकते हैं.'
HIGHLIGHTS
- जगदीश शेट्टार को बीजेपी ने नहीं दिया था टिकट
- 2012-2013 में शेट्टार रहे थे कर्नाटक के 15वें मुख्यमंत्री
- के एस ईश्वरप्पा बोले, वापस पार्टी में आ जाओ