Mumbai Rally: लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी इनदिनों देशभर में रैलियां और जनसभाएं कर रहे है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी मुंबई जाएंगे. जहां शाम को वह एक रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के अलावा मुंबई में आज शाम इंडिया गठबंधन की रैली का आयोजन भी होगा. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन की ये मेगा रैली होगी. इस रैली की आयोजन आज शाम 6 बजे किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ये किसान भूल जाएं 17वीं किस्त, सरकार ने बताई वजह
गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं होगा रैली में शामिल
इस रैली की खास बात ये है कि इस रैली में गांधी परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं होगी. ना तो राहुल गांधी और ना ही सोनिया और प्रियंका गांधी में से कोई इस रैली में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचेगा. यही नहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इंडिया ब्लॉक की इस रैली में शामिल नहीं होंगी.
कल मुबंई में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
इंडिया गठबंधन की रैली के संबंध में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने बताया कि विपक्षी गठबंधन शनिवार (18 मई) को मुंबई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, इंडिया अलायंस की बैठक बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में होगी. इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) ने 17 मई को शिवाजी पार्क में इंडिया अघाड़ी रैली के लिए आवेदन किया था. जिसे बीएमसी ने खारिज कर दिया था. वहीं बीएमसी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को रैली के आयोजन की अनुमति दे दी.
ये भी पढ़ें: पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला था एयर इंडिया का विमान, रनवे पर हो गई ट्रैक्टर से टक्कर, 180 यात्री थे सवार
शिवाजी पार्क में पीएम मोदी की बैठक
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मनसे ने बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति अघाड़ी को समर्थन देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दादर के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में बैठक भी करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति मुसलमानों में बांट देगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी चेन्निथला ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला था एयर इंडिया का विमान, रनवे पर हो गई ट्रैक्टर से टक्कर, 180 यात्री थे सवार
Source : News Nation Bureau