Arunachal Sikkim Assembly Result 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान कल यानी शनिवार को खत्म हो गया. इसी के साथ चुनाव संपन्न हो गया. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इस बीच आज अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Assembly Result 2024) और सिक्किम (Sikkim Assembly Result 2024) विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. मतगणना सुबह 6 बजे शुरू हुई थी. रुझानों में दोनों राज्यों में सत्तारूढ़ दल वापसी करते दिखाई दे रहे हैं. सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) तो वहीं अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी वापसी कर रही है. बता दें कि 60 विधानसभा सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश और 32 निर्वाचन क्षेत्रों वाले सिक्किम में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. अरुणाचल प्रदेश में दो मुख्य राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पार्टी (Congress) हैं. भाजपा ने राज्य की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा, वहीं कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) राज्य की दो अहम पार्टियां हैं. भाजपा ने पहले ही बोमडिला, चौखम, ह्युलियांग, ईटानगर, मुक्तो, रोइंग, सागली, ताली, तलिहा और जीरो-हापोली सहित 10 सीटें बिना किसी मुकाबले के जीत ली हैं.
सिक्किम की प्रमुख दल
सिक्किम में मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बीच होनी है. राज्य में भाजपा और कांग्रेस दो अन्य अहम पार्टियां हैं.
2024 में अरुणाचल प्रदेश और सिक्कम में मतदान प्रतिशत
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 में 82.95 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव 2019 में यह 82.17 प्रतिशत रहा. सिक्किम में विधानसभा चुनाव 2024 में 79.88 प्रतिशत वोटिंग हुई. विधानसभा चुनाव 2019 में यह 81.43 प्रतिशत था.
-
Jun 02, 2024 08:59 ISTअरुणाचल में बीजेपी बना रही सरकार
Arunachal Pradesh Assembly Election Result 2024: उधर अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर रही है. राज्य की 60 सीटों में से 10 सीटों पर पार्टी पहले ही जीत हासिल कर चुकी है. जबकि 50 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटों पर बढ़त बना ली है. यानी बीजेपी 60 से से कुल 38 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनपीपी आठ, एनसीपी तीन, पीपीए दो, कांग्रेस एक और निर्दलीय दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
-
Jun 02, 2024 08:56 ISTसिक्किम में एसकेएम की वापस तय
Sikkim Assembly Election Result 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में राज्य में एक बार फिर से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SDK) की सरकार बन रही है. यहां एसकेएम ने राज्य की 32 सीटों में से 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) सिर्फ एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.