Advertisment

एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में जाने से रोका

एग्जिट पोल सामने आने से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि पार्टी को कम से कम 130 सीटें मिलेंगी. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
congress

exit polls( Photo Credit : social media)

Advertisment

कांग्रेस पार्टी ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. एक जून को आने वाले एग्जिट पोल के परीणामों को लेकर टेलीविजन बहसों में अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है. पार्टी के नेता जयराम रमेश का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग ने निर्णय लिया है कि एग्जिट पोल से संबंधित किसी भी प्रोग्राम को लेकर कोई प्रवक्ता या नेता बाइट नहीं देगा. 1 जून को अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल को प्रसारित किया जाएगा. इसमें सभी पार्टियों की चुनावी संभावनाओं को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. एग्जिट पोल सामने आने से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि पार्टी को कम से कम 130 सीटें मिलेंगी. 

ये भी पढ़ें: India GDP Growth: GDP मार्च तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी, सामने आए चौका देने वाले आंकड़े

इस बार वोट ट्रांसफर हुआ है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि 4 जून के बाद पीएम का चेहरा इंडिया गठबंधन के नेता तय करने वाले हैं. एक जून को इंडिया की बैठक में मतगणना की प्रक्रिया होने वाली है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुसार इंडिया गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सभी ने मिलकर अच्छी लड़ाई लड़ी है. इस बार वोट ट्रांसफर हुआ है. इस दौरान जब वोट का ट्रांसफर होता है तो परिणाम भी बेहतर आते हैं. 

ये भी पढ़ें: यूपी के मिर्जापुर में हीटवेव बनी जानलेवा, चुनाव ड्यूटी पर लगे 5 होमगार्ड्स की मौत, 16 का इलाज जारी

कांग्रेस पार्टी अच्छा परफॉर्म कर रही है

खड़गे के अनुसार, कांग्रेस पार्टी अच्छा परफॉर्म कर रही है. कांग्रेस को 128 से 130 सीटें मिलने वाली हैं. भाजपा को हर जगह नुकसान उठाना पड़ेगा. खड़गे का दावा है कि कर्नाटक में हम 15-16 सीट जीत रहे हैं. महाराष्ट्र में 30-35 सीटें लाएंगे.

हरियाणा में 10 में से 10 सीट लाने वाले हैं

खड़गे के अनुसार, राजस्थान में हम जीरों थे, लेकिन हम हरियाणा में 10 में से 10 सीट लाने वाले हैं. वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हम सीट लाने वाले हैं. खड़गे के अनुसार, कांग्रेस हर राज्य में बढ़ रही है. वहीं यूपी में हमारे गठबंधन को अच्छी सीटें मिलेंगी. राहुल गांधी और अखिलेश बेहतर प्रदर्शन करेंगे. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Congress President Mallikarjun Kharge exit polls Jairam Ramesh एग्जिट पोल जयराम रमेश
Advertisment
Advertisment