Delhi Lok Sabha Election 2024 LIVE updates: आज यानि 25 मई को देश में छटवें चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी सभी सातों सीटों पर वोटिंग हो रही है. आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. लेकिन पहली बार आम आदमी पार्टी व कांग्रेस साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या बीजेपी के किले में इंडी गठबंधन सेंध लगा पाएगा. क्योंकि सभी सीटों पर इंडी गठबंधन वर्सेज बीजेपी सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोई भी क्षेत्रीय दल चुनाव मैदान में नहीं है. यानि किसी भी सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय नहीं है...
यह भी पढ़ें : UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 14 सीटों पर आज वोटिंग, ये दिग्गज आजमा रहे भाग्य
दिल्ली के मैदान में कई राष्ट्रीय चेहरे
भाजपा ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है. दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को प्रत्याशी बनाया है. इंडी गठबंधन की बात करें तो ‘आप' ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार को, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को चुनावी मैदान पर उतारा है.
दिल्ली की सीटों पर कई वीवीआईपी हस्तियां डालेंगी वोट
दिल्ली के रण में कई वीवीआपी हस्तियों के वोट की आहुती लेगेगी. क्योंकि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और प्रतिष्ठित हस्तियां भी शहर के मतदाता हैं. हालांकि राजनीतिक दिग्गजों का मानना है कि इस बार भी बीजेपी के पास सातों सीट जीतने का गणित है. लेकिन कई लोगों का ये भी मानना है कि कांग्रेस और आप इस बार पहली बार एक साथ बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं. मुकाबला सभी सीटों पर कड़ा है. क्योंकि दिल्ली में कोई भी क्षेत्रीय दल नहीं है. इसलिए कुछ भी कहा जाना अभी जल्दबाजी होगी.
HIGHLIGHTS
- इस बार बीजेपी व इंडी गठबंधन के बीच इन सीटों पर कांटे की टक्कर
- दिल्ली में आप और कांग्रेस पहली बार एक साथ लड़ रहे हैं बीजेपी के खिलाफ चुनाव
Source : News Nation Bureau