Advertisment

Lok Sabha Elections Janadesh 2024: भाजपा ने फहराया भगवा या इंडिया अलायंस रहा आगे, जानें चुनावी सर्वे में किसने मारी बाजी

Lok Sabha Elections Janadesh 2024: भाजपा के साथ एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच मुकाबला है. सात चरणों के चुनाव हो चुके हैं. 4 जून को नतीजे सामने आ जाएंगे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Lok Sabha Elections Janadesh 2024

Lok Sabha Elections Janadesh 2024( Photo Credit : newnastion)

Advertisment

Lok Sabha Elections Janadesh 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानि अंतिम चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. 19 अप्रैल से शुरू मतदान आज समाप्त हो गया. तीसरे चरण में 57 सीटों पर मतदान हुआ. जिन राज्यों में आज मतदान हुआ, उसमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटें शामिल हैं. आइए जानते हैं विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजे क्या हैं. 

न्यूज नेशन का सर्वे आया सामने

न्यूज नेशन के सर्वे के अनुसार, भाजपा को 295 से 327 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. वहीं एनडीए को 342 से 378 सीटों पर विजय मिल रही है. इसके साथ ही विपक्षी दलों के गठबंधन को 153 से 169 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य के खातों में 21 से 23 सीट आ सकती है. 

जन की बात सर्वे

जन की बात सर्वे में एनडीए को 362-392 सीटें,  इंडिया अलायंस को 141-161 और अन्य 10-20 सीटें मिलने की उम्मीद है. 

इंडिया टीवी सीएनएक्स

इंडिया टीवी सीएनएक्स के चुनावी सर्वे में एनडीए को 371 से 401 तक सीटें प्राप्त हो सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन को 109 से 139 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य 28 से 38 सीटें मिल सकती हैं. 

रिपब्लिक TV के PMARQ का अनुमान

रिपब्लिक TV के PMARQ का अनुमान सामने आ गया है. इसके साथ NDA की 359, INDI की 154 और अन्य की 30 सीटें आ सकती हैं.  रिपब्लिक TV के Matrize का अनुमान है कि NDA ने 353-368, इंडिया अलायंस- 118-133, अन्य को 43-48 सीटें मिल रही हैं. 

India Today-Axis My India के सर्वे में केरल में भाजपा का खुलेगा खाता

India Today-Axis My India के अनुसार, इस बार केरल में भाजपा समेत एनडीए का खाता खुल सकता है. एनडीए को यहां 2 से 3 सीट पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं  कांग्रेस यहां 13 से 14 सीटों पर बाजी मारती दिख रही है. इसके साथ यहां की स्थानीय पार्टियां यूडीएफ को 4 और एलडीएफ को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है.  सर्वे के अनुसार, बिहार में इंडिया अलायंस को 48 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. यहां पर 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 29 से 33 सीटे मिलने की उम्मीद है. वहीं इंडिया को केवल 7 से 10 सीटें मिलने वाली हैं. वहीं अन्य के खाते में 0 से 3 सीटे जा सकती हैं.

वहीं बिहार से सटे झारखंड में भाजपा समेत एनडीए को 50 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मी है. यहां एनडीए 8 से 10 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है, जबकि इंडिया अलायंस 4 से 5 सीटों पर सिमट सकता है. राजस्थान की 25 सीटों में एनडीए को 51 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इंडिया के खाते में 41 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. इस तरह से एनडीए को 16 से 19 व इंडिया गठबंधन को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं.

PMARQ और Matrize का क्या है अनुमान

PMARQ के अनुसार उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों में NDA की 69 सीट, इंडी की 11 सीटें हैं. वहीं Matrize के सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के अनुमान के अनुसार, एनडीए की 69-74 सीटें, इंडिया अलायंस को 6-11 सीटें मिलेंगी. वहीं बसपा की शून्य और अन्य को शून्य सीट मिलेंगी. 

ABP C voter सर्वे: गुजारत में किसके हाथ लगेगी बाजी 

गुजरात में एनडीए को 62 प्रतिशत व इंडिया गठबंधन को 35 प्रतिशत मतदान मिलने क अनुमान है. 26 सीटों वाले गुजरात में एनडीए को 25 से 26 सीटें आने का अनुमान है. इंडिया गंठबंधन को केवल एक सीट मिल सकती है. यहां अन्य के खाते में शून्य सीट आ सकती है. दो लोकसभा सीटों वाले गोवा में भाजपा नीत एनडीए को 1 से 2 सीटें और इंडिया अलायंस को 0 से 1 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य खाते में शून्य आने की संभावना है.

न्यूज 24 टूडे चाणक्या

न्यूज 24 टूडे चाणक्या के सर्वे के अनुसार, एनडीए को 400 से 415 सीटें आने का अनुमान है. वहीं इंडिया को 107 से 111 सीटें आ सकती हैं. अन्य को 29 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपी में भाजपा 68 से 75 सीटें हासिल करेगी. पश्चिम बंगाल में भाजपा-29 और कांग्रेस-2, टीएमसी-21 सीटें हासिल कर सकती है. महाराष्ट्र में भाजपा -38 और इंडिया की 4 से आठ सीटें आ सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में एक सीट है. दिल्ली में भाजपा को 6 से 7 सीटें. 1 या 2 सीटें मिलेंगी. वहीं अन्य की शून्य सीटें हैं. राजस्थान में भाजपा- 22 से 25 सीटें, वहीं कांग्रेस की 2 से 4 और अन्य एक या दो सीटें होंगी. महाराष्ट्र में भाजपा 29 से 31 सीटें, वहीं वही एमवीए की 0 से 2 सीटें आ सकती हैं. वहीं बिहार में भाजपा की 36 से 4, इंडिया की 4 से 8 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने की उम्मीद  है. पंजाब की बात करें तो भाजपा 4 से तीन सीट, कांग्रेस 4 से 3 सीट, आप  2 से 4 सीट और अन्य 3 से 1 सीट हासिल कर सकती है. 

Source : News Nation Bureau

Exit Poll 2024 Exit Poll result Lok Sabha Elections Janadesh 2024 election 2024 exit poll 2024 election exit poll exit poll result live 2024 exit poll exit poll result today
Advertisment
Advertisment