Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में 57.62 फीसदी मतदान, बंगाल में बंपर वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम रहा मतदान

Lok Sabha Election 2024 Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान को चुका है. पांचवें चरण में 49 सीटों पर मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल में 73 फीसदी वोटिंग

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 5th Phase Voting

Lok Sabha Election 5th Phase Voting ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Lok Sabha Election 2024 5th Phase: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज मतदान हो चुका है. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई. मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग शाम 6 बजे तक किया. पांचवें चरण में कुल 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए हैं. पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 82 महिला प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं. पांचवें चरण में 9 करोड़ वोटर हैं. पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है. पांचवें चरण में 57.62 फीसदी मतदान हुआ. अन्य राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक बंगाल में मतदान हुआ. आईए जानतें हैं अन्य राज्यों का हाल.  

बिहार- 52.93%
जम्मू और कश्मीर- 55.20%
झारखंड- 63.00%
लद्दाख- 67.15%
महाराष्ट्र- 49.15%
ओडिशा- 60.87%
उत्तर प्रदेश- 57.79%
पश्चिम बंगाल- 73.00%

इन सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में वोट डाले गए हैं. इनमें महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीट के लिए वोट डाले गए. इस तरह से पांचवें चरण में कुल 49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

नौ करोड़ वोटर्स ने किया मत का प्रयोग

चुनाव आयोग के मुताबिक, इन आठों राज्यों में इस चरण में कुल 9.47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को चुनावी कार्य में लगाया गया . वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चली. पांचवें चरण में कुल 8.95 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग किया. इनमें 5409 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी थे. जबकि सौ साल या इससे अधिक आयु वर्ग के कुल 24,792 वोटर्स भी इस चरण में अपना वोट डाला. वहीं 85 साल या इससे ज्यादा उम्र के कुल 7.81 लाख मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. वहीं पांचवें चरण में 7.03 लाख दिव्यांग मतदाता भी वोट डाल रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

congress Lok Sabha Election 2024 2024 Lok Sabha election Lok Sabha Elections Lok Sabha 2024 Lok Sabha elections phase 5 Phase 5 key candidates Phase 5 voting seats lok sabha election phase 5
Advertisment
Advertisment
Advertisment