Lok Sabha Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में देश के 10 राज्यों की कुल 96 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. चौथे चरण में कुल 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता भी अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे शुरू हो गया. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शाम 6 बजे तक कर सकेंगे.
किस राज्य की कितनी सीटों पर हो रही वोटिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जबकि उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं तेलंगाना की 17 और महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए भी आज मतदान हो रहा है. उधर पश्चिम बंगाल की 8 और बिहार की 5 सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. जबकि झारखंड और ओडिशा की 4-4 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. जबकि जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं.
चौथे चरण में 17 करोड़ मतदाता
चौथे चरण में जिन 96 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. उन सीटों पर पर 17.70 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें 8.97 करोड़ पुरुष मतदाता जबकि 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 12.49 लाख की उम्र 85 साल से अधिक है. इस चरण में 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग ने 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं. जबकि चौथे चरण में 19 लाख से अधिक कर्मचारियों को मतदान के काम में लगाया गया है.
Source : News Nation Bureau