Lok Sabha Election: देश की 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. राजनीतिक दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया. कई दिग्गजों ने दिन-रात ताबड़तोड़ प्रचार किया. वजह सिर्फ एक संसद के निचले सदन में अपनी मजबूत पकड़ के साथ एक बार फिर सरकार बनाना. लोकसभा चुनाव यानी लोकतंत्र का ये महापर्व सात चरणों में आयोजित किया गया. 6 चरण का मतदान संपन्न हो चुका है,वहीं 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होना है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस चरण में न सिर्फ धुआंधार प्रचार किया है. बल्कि अप्रत्याशित संबोधन के साथ-साथ मीडिया को इंटरव्यू भी दिए हैं. आइए जानते हैं कि इस चुनाव में पीएम मोदी ने कितनी रैलियां कीं, कितने घंटे का संबोधन किया और कितने इंटरव्यू में लगभग कितने सवालों के जवाब दिए.
कन्याकुमारी में पीएम मोदी मेडिटेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. बीते लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी ने एकांत को चुना और देश के अंतिम छोर कहे जाने वाले कन्याकुमारी स्थिति विवेकानंद रॉक मेमोरिय पहुंचे. यहां पर वह 1 जून तक ध्यान मंडपम में ध्यान लगाएंगे. बता दें कि इसी जगह स्वामी विवेकानंद ने भी ध्यान लगाया था.
यह भी पढ़ें - PM मोदी की विवेकानंद रॉक मेमोरियल ध्यान साधना, जानें कन्याकुमारी में कैसे 45 घंटे बिताएंगे प्रधानमंत्री
हर चुनाव प्रचार के बाद आध्यात्मिक यात्रा
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद जहां पीएम मोदी ने केदारनाथ का रुख किया था वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार का दौर थमने के बाद पीएम मोदी ने शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था.
पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार पर एक नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद से ही प्रचार शुरू कर दिया था.
75 दिन में 200 से ज्यादा रैलियां और चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
80 इंटरव्यू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया चैनल, न्यूज पेपर, यूट्यूबर, डिजिटल मीडिया को दिए
1000 से ज्यादा सवालों का जवाब पीएम मोदी ने दिया
31 चुनावी कार्यक्रम पीएम मोदी सिर्फ उत्तर प्रदेश में किए
20 रैलियां बिहार और पश्चिम बंगाल में कीं
19 रैलियां महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कीं
155 घंटे से ज्यादा का संबोधन पीएम मोदी ने रैलियों और जनसभाओं में किया
142 जनसभाएं पीएम मोदी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में की थी.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के सात चरणों के लिए अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां,जनसभाएं और रोड शो किए. जिन प्रमुख राज्यों में उन्होंने सबसे ज्यादा रोड शो और रैलियां कीं उनमें पहला नाम उत्तर प्रदेश का है. इसके अलावा उन्होंने बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और ओडिशा में भी ताबड़तोड़ प्रचार किया.
Source : News Nation Bureau