Advertisment

Lok Sabha Election Voting Live: आखिरी चरण का मतदान संपन्न, 59.65 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Eighth Phase Voting

Lok Sabha Election 2024( Photo Credit : News Nation )

Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस चरण में 59.65 फीसदी वोटिंग हुई. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. इस चरण में आठ राज्यों की कुल 57 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले चुके हैं. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं. आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए.

Advertisment

आखिरी चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में कुल 8 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट शामिल है.

सातवें चरण में 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में कुल 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें सबसे ज्यादा 328 उम्मीदवार पंजाब से हैं. जहां सभी 13 सीटों पर एक चरण में मतदान हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए कुल 144 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि सबसे कम चंडीगढ़ की एक सीट के लिए सिर्फ 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

सातवें चरण में 10.06 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 10.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें करीब 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. इनके अलावा 3572 थर्ड जेंडर मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए कुल 1.09 लाख मतदान केंद्र बनाए गए है. आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 172 विशेष पर्यवेक्षक तैनात किए हैं. इनमें से 64 सामान्य, 32 पुलिस और 76 आय व्यय पर्यवेक्षक शामिल हैं.

सातवें चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आज पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. पीएम मोदी के अलावा अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, मनीष तिवारी, कंगना रानौत, मीसा भारती, अभिषेक बनर्जी, आरके सिंह और डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय आदि प्रमुख नाम शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान
  • आठ राज्यों की 57 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
  • यूपी, बिहार, पंजाब, हिमाचल, बंगाल में वोटिंग जारी

Source : News Nation Bureau

Phase 7 constituencies hp poll today by election news final phase elections today Lok Sabha Elections Lok Sabha elections phase 7 Lok Sabha 2024 Lok Sabha Election 2024
Advertisment
Advertisment