Tejasvi Surya Profile: जानिए कौन हैं तेजस्वी सूर्या? इस दिग्गज नेता की सीट से पहली बार बीजेपी ने बनाया था उम्मीदवार

Tejasvi Surya Profile: तेजस्वी सूर्या बीजेपी के तेजतर्रार नेता के तौर पर उभरे हैं वह वर्तमान में बैंगलुरु की दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद हैं और इस बार भी बीजेपी ने उन्हें इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Tejasvi Surya  Banglore South

Tejasvi Surya( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Tejasvi Surya Profile: तेजस्वी सूर्या वर्तमान में बंगलौर दक्षिण लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद है. बीजेपी इस सीट से उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है. युवा और तेजतर्रार तेजस्वी सूर्या आज राजनीति जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. तेजस्वी सूर्या दक्षिण में बीजेपी के युवा और चमकीले चेहरे के तौर पर उभरे हैं. उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी के अभेद्य गढ़ को बचाया और कांग्रेस के कद्दावर नेता बी के हरिप्रसाद को हराया भी था. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अभी वह सिर्फ 33 साल के हैं और BJYM के अध्यक्ष के तौर पर खूब सक्रिय रहे हैं. वह बीजेपी के युवा नेताओं की सूची में सबसे ऊपर आते हैं. साल 2019 में तेजस्वी सूर्या की चुनावी राजनीति एंट्री काफी चौंकाने वाली थी.

तेजस्वी सूर्या का राजनीतिक सफर

तेजस्वी सूर्या का जन्म 16 नवंबर, 1990 को कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में हुआ था. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है. उनके पिता एल ए सूर्यनारायण एक्साइज डिपॉर्टमेंट में अधिकारी थे. तेजस्वी के चाचा राजनीति में हैं. ऐसा माना जाता है कि तेजस्वी पर उनके चाचा का गहरा प्रभाव पड़ा. इसीलिए वह छात्र जीवन में एबीवीपी से जुड़ गए. जहां से उनके बोलने की क्षमता का विकास हुआ. साल 2018 में उन्होंने कर्नाटक विधानसभ चुनावों बीजेपी का चुनाव प्रचार किया, यही वो समय था जब वह बीजेपी नेताओं की नजर में आ गए.

ये भी पढ़ें: Ganesh Singh Profile: जानें कौन हैं गणेश सिंह? कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

इस चुनाव प्रचार में उन्हें ये मौका 2017 में मैंगलोर चलो रैली को सफल बनाने की वजह से मिला था. इसीलिए बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया. उसके बाद 2019 में बेंगलुरू साउथ से टिकट दे दिया. बीजेपी ने उन्हें पार्टी के दिवंगत नेता अनंत कुमार की सीट पर चुनाव लड़ाया था. जो काफी चौंकाने वाला फैसला था. क्योंकि कर्नाटक इकाई के नेताओं ने अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी अनंत कुमार का नाम टिकट के लिए भेजा था, लेकिन हाईकमान ने तेजस्वी सूर्या के नाम पर मुहर लगा दी. तेजस्वी सूर्या जब पहली बार सांसद बने तब उनकी उम्र महज 28 साल थी.

भारी वोटों से जीते थे तेजस्वी सूर्या

बता दें कि साल 2019 में तेजस्वी सूर्या भारी मतों से जीतकर संसद पहुंचे थे. बेंगलुरु दक्षिण सीट पर मतदाताओं की संख्या 22,15,489 थी और यहां तब 53.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या को कुल 7 लाख 39 हजार 229 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 4 लाख 8 हजार 37 मत प्राप्त हुए थे. इस सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को 3 लाख 31 हजार 192 वोटों से हराया था.

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan Profile: जानें कौन हैं रवि किशन? ऐसे शुरू हुआ रंगमंच की दुनिया से राजनीति का सफर

कितनती है तेजस्वी सूर्या की संपत्ति

साल 2019 में जब तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया था तब उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 13.47 लाख रुपये बताई थी. तब उन्होंने बताया था कि उनके ऊपर कोई देनदारी नहीं है. पिछले पांच साल में तेजस्वी सूर्या की संपत्ति में 30 गुना का इजाफा हुआ है. अब उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 4.10 करोड़ रुपये हो गई है. तेजस्वी सूर्या के इस साल दिए अपने हलफनामे में बताया कि उनकी आय में वृद्धि का मुख्य स्रोत म्यूचुअल फंड और शेयरों में निवेश है. तेजस्वी सूर्या ने 18 साल की उम्र में समाज सेवा करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 2008 में अराइस इंडिया नाम से एक एनजीओ शुरू किया था. इसके जरिए वे ग्रामीण विकास के कामों में अपना योगदान देने लगे थे. 

Source : News Nation Bureau

BJP Lok Sabha Election 2024 2024 Lok Sabha election Tejasvi Surya Tejasvi Surya profile Tejasvi Surya bio Tejasvi Surya Net Worth Tejasvi Surya wife Tejasvi Surya family
Advertisment
Advertisment
Advertisment