Advertisment

Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस ने इन राज्यों में किया शानदार प्रदर्शन, 8-13 गुणा तक बढ़ी सीट

सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले दो चुनावों की तुलना में कांग्रेस ने 3 राज्यों में 8 से 13 गुना तक सीटें बढ़ाई है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
rahul gandhi

इन राज्यों में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन( Photo Credit : फाइल फोटो)

18वीं लोकसभा चुनाव में तमाम एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए कांग्रेस ने शानदारा प्रदर्शन किया. एनडीए बहुमत लाने के बाद भी मायूस नजर आ रही है, उधर इंडिया एलायंस बिना बहुमत के खुश है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 292 सीट हासिल किए तो वहीं इंडिया एलायंस के खाते में 234 सीट गए. अन्य को 17 सीटें मिली. खैर, सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले दो चुनावों की तुलना में कांग्रेस ने 3 राज्यों में 8 से 13 गुना तक सीटें बढ़ाई है. सबसे बेहतर प्रदर्शन कांग्रेस का महाराष्ट्र में देखा गया. 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली. 2014 की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें और 2019 में 52 सीटें मिली थी. पिछले चुनाव से कांग्रेस ने 47 सीटों में बढ़ोतरी की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: इन जगहों से आए चौंकाने वाले नतीजे, दिग्गज नेता की हुई हार

महाराष्ट्र में 1 से 13 सीटों तक का सफर

2019 के चुनाव में कांग्रेस के खाते में महाराष्ट्र की सिर्फ 1 सीट आई थी, लेकिन 2024 के नतीजे ने सबको चौंका कर रख दिया. कांग्रेस को 2024 में 13 सीटों पर जीत मिली. बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. वहीं, कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे की यूबीटी और एनसीपी (शरद पवार) की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, तीनों की गठबंधन ने प्रदेश में 48 में से 30 सीटें अपने नाम की. कांग्रेस ने अकेले 13, एनसीपी (शरद पवार) ने 8 और शिवसेना यूबीटी ने 9 सीटों पर जीत का परचम लहराया. वहीं, बीजेपी ने अकेले 9, शिवसेना (शिंदे) 7 और एनसीपी (अजीत पवार) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले 23 सीटें जीती थी.

यूपी में कांग्रेस ने जीती 6 सीटें, राहुल को मिला प्यार

यूपी में कांग्रेस ने 80 सीटों में से 6 सीटें अपने नाम की. वहीं, 2019  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में सिर्फ 1 सीट मिली थी. 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, लेकिन पार्टी की सबसे बड़ी जीत अमेठी में हुई. अमेठी में 2019 के चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था, तो इस बार कांग्रेस नेता केएल शर्मा के हाथों स्मृति ईरानी की शर्मनाक हार हुई. स्मृति को हराकर कांग्रेस ने राहुल के हार का बदला ले लिया. इस बार यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी सपा की आंधी देखी गई और इस आंधी में बीजेपी बुरी तरह हार गई. 2019 में बीजेपी ने 80 सीटों में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार 29 सीट गंवाते हुए बीजेपी को सिर्फ 33 सीटें मिली. वहीं, पिछले चुनाव में सपा को महज 5 सीटें मिली थी तो इस बार पार्टी ने 37 सीटें जीती हैं.

पंजाब में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन

पंजाब में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर कई दिग्गज नेता चले गए. इनमें पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ सहित कई नेता शामिल थे. बावजूद इसके कांग्रेस ने 13 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी. 

HIGHLIGHTS

  • 2024 में इन राज्यों में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन
  • महाराष्ट्र में 1 से 13 सीटों तक का सफर
  • यूपी में कांग्रेस ने जीती 6 सीटें, राहुल को मिला प्यार
Advertisment

Source :News Nation Bureau

election news congress seat in Lok Sabha Election Result 2024 congress performance in Lok Sabha Election Result 2024 rahul gandhi Lok Sabha Election Result 2024 national news Lok Sabha Election Result 2024 out
Advertisment
Advertisment