Lok Sabha Election Result 2024: चुनावी परिणाम सामने आ चुके हैं. अब सरकार बनाने की बारी है. मुलाकातें और बैठक का दौर चल रहा है. इस चुनाव में कई हॉट सीटों पर महिलाओं के हाथ चुनाव जीतने की बागडोर थी. कई महिला उम्मीदवार बड़े मार्जिन से जीतीं, वहीं कई को हार सामना करना पड़ा है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस लोकसभा में कितनी महिला सांसद रहने वाली हैं. ये एक तिहाई के आंकड़े को छू सकेंगी. कई दशकों से दोनों सदनों में एक तिहाई महिला आरक्षण की बात हो रही थी. मगर अधिकतर दल इसके पक्ष में नहीं थे. इसे लेकर टालमटोल कर रहे थे ताकि रिजर्वेशन न मिल सके. उन्हें ये डर था कि बिल अगर पारित होता है तो उनके पास मजबूत महिला लीडर हैं ही नहीं. ऐसे में उनकी सीटें प्रभावित होंगी. बड़ी मुश्किल से ये बीते साल पारित हो सका.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानें किसके सिर सजेगा देश की सत्ता का ताज?
79 महिलाएं चुनकर सामने आई हैं
महिला आरक्षण बिल ये तय करता है कि लोकसभा, विधानसभा समेत दिल्ली विधानसभा में 33% सीटें महिलाओं के लिए पक्की की जा सकें. अगर आंकड़े पर नजर डालें तो लोकसभा की 543 सीटों में से 181 सीटें महिलाओं के लिए तय करना होगा. बीते सितंबर माह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये साफ कर दिया था कि 2024 के चुनावों में प्रैक्टिकल मुश्किलों के कारण रिजर्वेशन लागू नहीं हो सकता.
जनगणना और परिसीमन के बाद इसमें तेजी आएगी. ये देखा जाएगा कि कुल आबादी में महिलाएं कितनी हैं. इसके बाद उनका प्रतिनिधित्व तय होगा. अंतिम सेंसस वर्ष 2011 में हुआ था. अब आबादी के हिसाब से संसदीय सीटें बढ़ाने के लिए महिलाओं की संख्या भी तय होगी. ये कुल की एक तिहाई होगी.
हालांकि आरक्षण झलक देखने में समय लगेगा, आइए जानने का प्रयास करते हैं कि इस बार महिला सांसदों की दावेदारी क्या है. लोकसभा चुनाव के परिणामों में 543 सीटों में 79 महिलाएं चुनकर सामने आई हैं. ये साल 2019 की तुलना में अधिक है. पिछली बार 78 महिला सांसद थीं. इलेक्शन में कुल 8,337 उम्मीदवारों ने मतदान किया था. इनमें से महिलाओं की संख्या मात्र 797 थी. वैसे चुनावी दावेदारी में पिछली बार के मुकाबले ये संख्या अधिक थी. साल 2019 में 720 महिलाएं चुनाव में खड़ी हुई थीं.
पहले चुनाव में भारी जीत हासिल की
भाजपा से नवोदित अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने पहले चुनाव में भारी जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 74,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की. भाजपा से बांसुर स्वराज वीवीआईपी सीट नई दिल्ली से बड़ी जीत दर्ज की है. करीब 78 हजार से ज्यादा मतों को प्राप्त करके उन्होंने आप के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को हराया है. मथुरा सीट से हेमा मालिनी की लगातार ये तीसरी जीत है. हेमा मालिनी ने 510064 मतों से लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के मुकेश धनगर को मात दी है.
Source :News Nation Bureau