Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोलों को गलत साबित कर रहे हैं. कई राज्यों में स्थित ठीक उलट दिखाई दे रही है. एनडीए को जहां रुझानों और हालिया नतीजों के बीच नुकसान दिख रहा है वहीं इंडिया गठबंधन इस चुनाव में बेहतर स्थिति में उभरा है. इस बीच पीएम मोदी और अमित शाह आगे की रणनीति में जुट गए हैं. दरअसल इस दौरान आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव नतीजे भी आ रहे हैं. इन नतीजों में तेलगुदेशन पार्टी यानी टीडीपी बंपर वोटों जीतती नजर आ रही है. यही नहीं लोकसभा सीटों में भी टीडीपी को अच्छी सीटें दिखाई दे रही हैं. इसी बीच पीएम मोदी और शाह ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को फोन लगा दिया. आइए जानते हैं दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.
400 पार का नारा देने वाली एनडीए को चुनाव नतीजों में बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. यहां पर एनडीए 400 पार तो ठीक फिलहाल 300 सीटों के पार होने में भी मुश्किल दिखाई दे रही है. इस बीच टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू से बात की है.
यह भी पढ़ें - जीत की ओर आगे बढ़ रहीं कंगना तो पवन-निरहुआ हैं पीछे, जानें बाकी सितारों का हाल
16 सीटों पर टीडीपी आगे
टीडीपी लोकसभा की 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को 239 सीटों के आस-पास आती दिख रही हैं. यही वजह है कि बीजेपी के लिए अलायंस बड़ा काम कर सकते हैं. ऐसे में बीजेपी के चाणक्य शाह और पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को फोन लगाकर आंध्र प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी को दोनों ही शीर्ष नेताओं चंद्रबाबू नायड़ू को गठबंधन में बने रहने और सरकार बनाने में साथ देने के लिए भी फोन किया है. दरअसल मौजूद समय में जो नतीजे और रुझान आ रहे हैं उसमें टीडीपीब किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.
Source(News Nation Bureau)