Advertisment

Lok Sabha Election Result 2024 Live: गठबंधन को बहुमत मिलने पर बोले पीएम मोदी, तीसरी बार NDA की सरकार बनना तय

Lok Sabha Election Result 2024 Live: 18वीं लोकसभा चुनाव के निर्णय स्पष्ट हो चुके हैं. भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहमत हासिल किया है. एनडीए को 292 सीटें मिली हैं.. वहीं इंडिया ब्लॉक ने भी 233 का आंकड़ा हासिल किया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Lok Sabha Election Result 2024 Live

Lok Sabha Election Result 2024 Live( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Lok Sabha Election Result 2024 Live:  18वीं लोकसभा चुनाव के निर्णय अब करीब स्पष्ट हो गए हैं. भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 293 सीटें मिली हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक ने भी 233 का आंकड़ा छू लिया है. इस बार 96.88 करोड़ मतदाताओं में से 64.2 करोड़ मतदाताओं ने मतदान देकर रिकॉर्ड कायम किया है. विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. यहां से गठबंधन को 43 सीटें मिली हैं. देश में अगली सरकार किस दल की होने वाली है. 543 सीट वाले भारतीय संसद में किसी भी दल को जीत के लिए 272 का जादुई आंकड़ा छूना होता है. एनडीए के पास बहुमत है. ऐसे में एनडीए सरकार बना सकती है.

  • Jun 04, 2024 21:58 IST
    अन्नामलाई ने अपनी हार को स्वीकारा 

    तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कोयंबटूर से अपनी हार को स्वीकार किया. 



  • Jun 04, 2024 21:21 IST
    हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि '10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था. वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूबा था. हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था. हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी थीं. देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया.'



  • Jun 04, 2024 20:47 IST
    PM मोदी बोले, मैं सभी देशवासियों का ऋणी हूं

    भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में 'भारत माता की जय' और 'जय जगन्नाथ' से की. पीएम ने कहा- आज बड़ा मंगल है. इस पावन दिन NDA लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली है। पीएम ने कहा, हम जनता जनार्दन के बहुत अधिक आभारी हैं. पीएम मोदी बोले- जनता ने हम पर विश्वास जताया है.



  • Jun 04, 2024 20:21 IST

    भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी के संबोधन से पहले जेपी नड्डा ने अपना भाषण दिया. उन्होंने एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन पर कार्याकर्ताओं को बधाई दी.



  • Jun 04, 2024 20:21 IST
    भाजपा दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में समर्थकों के समझ पहुंचे। यहां वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 



  • Jun 04, 2024 19:38 IST
    पीएम का पहला ट्वीट सामने आया  

    परिणामों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं   को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे.' पीएम ने लिखा, 'देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.'



  • Jun 04, 2024 19:15 IST
    नवसारी में भाजपा से आर पाटिल जीते 

    गुजरात में नवसारी लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल 7,73,551 मतों से विजयी हुए. सीआर पाटिल लगातार चौथी बार इस सीट पर जीतकर सांसद बने. गुजरात में इस लोकसभा चुनाव में एक बार फिर सबसे अधिक वोटों से पाटिल ने जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि पिछजी बार भी पूरे देश में पाटिल सबसे अधिक मतों से जीते थे. साल 2009 में नवसारी लोकसभा सीट बनी थी. तब से सीट भाजपा के पास ही रही. 



  • Jun 04, 2024 18:56 IST
    तीन लाख वोटों से जीते ओवैसी 

    AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदाबाद से जीते. उन्हें जीत का सर्टिफिकेट मिल चुका है. उनके सामने BJP की उम्मीदवार माधवी लता थीं. माधवी 3 लाख वोटों से हारी हैं.



  • Jun 04, 2024 18:43 IST
    गुड़गांव: राव इंद्रजीत ने 77 हजार वोटों से जीत दर्ज की

    गुड़गांव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने 77 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. राव इंद्रजीत ने कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को मात दी है. 



  • Jun 04, 2024 18:29 IST
    स्मृति ईरानी ने विजेता उम्मीदवार को दी बधाई

    अमेठी से हार के बीच स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेता उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है. यहां से कांग्रेस किशोरी लाल ने जीत दर्ज की है. 



  • Jun 04, 2024 18:16 IST
    मैनपुरी से डिंपल यादव विजयी

    मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव ही जीत हो गई है. उन्होंने भाजपा के जयवीर सिंह को 2 लाख 20 हजार वोटों से हराया है.



  • Jun 04, 2024 18:13 IST
    संविधान बचाने की थी लड़ाई- राहुल

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ा गया है. हम संस्थाओं के खिलाफ लड़े. सभी संस्थाएं हमारे खिलाफ थीं. राहुल बोले- हम यह चुनाव लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ लड़ें. उन सब पर मोदी सरकार ने कब्जा किया था. यह लड़ाई संविधान बचाने की थी.



  • Jun 04, 2024 18:09 IST
    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल रही- खड़गे

    कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा, यह मोदी की नैतिकता की हार है. हर जगह अपने नाम पर वोट मांगते थे. हमने प्रतिकूल माहौल में चुनाव लड़ा है. हमारे बैंक खातों को सील किया गया. नेताओं को जेल में डाला. उन्होंने कहा, शुरू से अंत तक कांग्रेस पार्टी का कैंपेन सकारात्मक था. हमने महंगाई, रोजगार जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी बोले, पीएम ने जिस तरह से चुनाव प्राचार किया, वह लंबे समय तक याद किया जाएगा. खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्र काफी सफल रही है. प्रधानमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार को लेकर जनता के बीच झूठ का प्रचार किया. 



  • Jun 04, 2024 17:59 IST
    यह बहुमत मोदी के खिलाफ है

    परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आज जो परिणाम सामने आए हैं, ये जनता के रिजल्ट है. यह लड़ाई मोदी बनाम जनता के बीच है. हम विनम्रता से जनमत को मानते हैं. यह मैनडेट मोदी के खिलाफ है. 



  • Jun 04, 2024 17:55 IST
    अमित शाह की गांधीनगर सीट पर बड़ी जीत

    गुजरात की गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7,44,716 मतों से विजय मिली है. गांधीनगर लोकसभा सीट पर अब तक के सबसे बड़े अंतर से अमित शाह जीते हैं. बता दें कि साल 1989 से भाजपा का इस सीट पर कब्जा रहा है. 



  • Jun 04, 2024 17:30 IST
    स्मृति इरानी थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी.

    अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी थोड़ी देर में बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. इस बार भाजपा ने  तीसरी बार स्मृति इरानी को अमेठी से उम्मीदवार बनाया था. उन्हें लोकसभा चुनाव में बड़ी हार मिली है. 



  • Jun 04, 2024 17:25 IST
    नीतीश से बेहतर पीएम कौन होगा?: जदयू नेता अनवर 

    जेडीयू एमएलसी डॉ.खालिद अनवर ने कहा, नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है. नीतीश कुमार एक  एक मंझे हुए राजनेता हैं. वे समाज और देश को समझते हैं. सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं. हम अभी एनडीए गठबंधन का भाग हैं. आज भी लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम बनें. आज के परिणामों के बाद  लोगों की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं. 



  • Jun 04, 2024 17:17 IST
    राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट होगी खाली

    लोकसभा चुनाव केसी वेणुगोपाल जीत गए. 22 जून 2020 को वेणुगोपाल राजस्थान से जीते थे. राज्यसभा चुनाव
    इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने वेणुगोपाल को केरल के अलपुझा से टिकट दिया. वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने से राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट हो खाली जाएगी.



  • Jun 04, 2024 17:10 IST
    Election Result: भाजपा के उज्वल निकम पीछे 

    मुंबई नॉर्थ सेंट्रल में भाजपा के उज्वल निकम पीछे चल रहे हैं. अब वर्षा गायकवाड़ 4436 वोटों के साथ आगे चल रही हैं.



  • Jun 04, 2024 17:05 IST
    पूर्णिया में चुनाव जीतने पर भावुक हुए पप्पू यादव

    पूर्णिया में चुनाव जीतने पर भावुक हुए पप्पू यादव. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्णिया से चुनाव लड़े थे पप्पू यादव। पाटलिपुत्र से मीसा भारती 57146 वोट से आगे. मीसा भारती को अभी तक 324394 वोट. रामकृपाल  यादव को 267248 वोट प्राप्त हुए.



  • Jun 04, 2024 16:53 IST
    पीएम मोदी वाराणसी से जीते 

    वाराणसी में मोदी जीत चुके हैं. डेढ़ लाख वोट से अब कोई राउंड नहीं बचा है. कन्नौज में अखिलेश आगे हैं. पैंतीस राउंड हो चुके. एक लाख पचपन हज़ार वोट से आगे हैं. आज़मगढ़ में चौबीस राउंड हो गए हैं. छः राउंड बचे हैं सवा लाख वोट से आगे धर्मेंद्र. किशोरी लाल शर्मा से स्मृति ईरानी हार चुकी हैं. काराकाट से माले के राजाराम सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं दूसरे नंबर पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह रहे.



  • Jun 04, 2024 16:23 IST
    Rajasthan: करौली- धौलपुर लोकसभा चुनाव 2024

    कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव विजेता घोषित,करीब 98 हजार वोटो से जीते भजन लाल जाटव. उन्होंने भाजपा की इंदु देवी जाटव को हरा दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने सौंपा जीत का प्रमाण पत्र. कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने माल साफा पहनाकर स्वागत किया.



  • Jun 04, 2024 16:15 IST
    सहारनपुर में इमरान, मथुरा में हेमा मालिनी जीत की ओर बढ़ रहे 

    सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 78577 वोट से आगे बताए जा रहे हैं. पटियाला में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीरा गांधी को 303772, AAP के डॉ. बलबीर सिंह को 289274, भाजपा की परनीत कौर को 287377 मत मिले. कांग्रेस 14498 मतों से आगे है. मथुरा में 29वें राउंड की गिनती में हेमा मालिनी जीन की ओर बढ़ गई हैं. हेमा इस वक्त 243140 मतों से आगे हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश हैं.



  • Jun 04, 2024 16:00 IST
    टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने जीत की खुशी मनाई

    आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की भारी जीत के बाद टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने परिवार के साथ जश्न मनाया.



  • Jun 04, 2024 15:57 IST

    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे. उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 



  • Jun 04, 2024 15:48 IST
    जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी जीते

    जालंधर लोकसभा सीट से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जीते. भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 वोटों से हराया.



  • Jun 04, 2024 15:44 IST
    नीतीश से सम्राट चौधरी मिलने पहुंचे

    उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने आवास पहुंचे. लोकसभा चुनाव के मतगणना के बीच मुख्यमंत्री से सम्राट चौधरी के मुलाकात हो रही है. इससे पहले सम्राट चौधरी मिलने पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई थी.



  • Jun 04, 2024 15:41 IST

    गौतमबुद्ध नगर लोकसभा रुझान सामने आए हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर महेश शर्मा (बीजेपी)-770568, महेंद्र नागर (सपा)- 27408, राजेन्द्र सोलंकी (बसपा) - 236282.



  • Jun 04, 2024 15:27 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी को बधाई देना चाहता हूं. उनके नेतृत्व में हमने, कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल गांधी को बधाई दूंगा कि यह अपनी विचारधारा के प्रति उनका प्रयास, मेहनत और प्रतिबद्धता है, यह उसकी जीत है. किसी भी हालत में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने वाला है और अगर ऐसा होगा तो उनमें अंदरूनी लड़ाई शुरू हो जाएगी.



  • Jun 04, 2024 15:24 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live: बिहार की राजनीति में हलचल

    लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल दिखाई पड़ रही है.  उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने आवास पहुंचे.  लोकसभा चुनाव के मतगणना के बीच मुख्यमंत्री से सम्राट चौधरी के मुलाकात हो रही है.  इससे पहले सम्राट चौधरी मिलने पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई थी. 



  • Jun 04, 2024 15:20 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live:  दिल्ली में क्या बोले मनोज तिवारी

    उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा कि मैं PM मोदी, हमारे नेतृत्व और हमारे क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करता हूं. मतगणना में हम दिल्ली की सातों सीटों पर आगे चल रहे हैं... देश में भी हमारी सरकार बन रही है. निश्चित रूप से हमने जितना सोचा था उतनी सीटें नहीं आई लेकिन हमें आशा है कि यह टैली 300 से आगे जाएगी. PM मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और हम NDA के लोग देश की सेवा करेंगे.



  • Jun 04, 2024 15:08 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live:  रायबरेली से राहुल गांधी आगे

    उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 3,19,256 वोटों से आगे चल रहे हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद राहुल गांधी ने इस सीट से चुनाव लड़ा. रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 



  • Jun 04, 2024 15:01 IST

    अमेठी में पिछड़ी स्मृति ईरानी

    LokSabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं.  कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा 1,04,809 वोटों से आगे चल रहे हैं. आपको बता दें कि अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था.



  • Jun 04, 2024 14:51 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live:  गुरुग्राम से भाजपा राव इंद्रजीत आगे 

    539731 भाजपा से राव इंद्रजीत सिंह को मिले अब तक 
    511695  गुरुग्राम लोकसभा कांग्रेस से राज बब्बर को मिले अब तक वोट
    28036 से आगे है भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत



  • Jun 04, 2024 14:47 IST

    बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू. शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे. 



  • Jun 04, 2024 14:44 IST

    कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि जो रूझान आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है. भाजपा 230-240 के बीच आ गई यानी उनको स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. अगर अब वे कोशिश करते हैं तो बैसाखियों की सरकार बनेगी उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा.  कांग्रेस द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है.



  • Jun 04, 2024 14:42 IST

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से जीते. बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 वोटों से हराया.



  • Jun 04, 2024 14:34 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live:  तेलंगाना का ताजा अपडेट

    दोपहर 2 बजे।
    ———
    8-बीजेपी,
    8-कांग्रेस,
    1-एआईएमआईएम,

    1.आदिलाबाद, बीजेपी-70089
    2.भुवनगिरी-CONG-176650
    3.चेवेल्ला,भाजपा-107210.
    4.हैदराबाद-एआईएमआईएम-220466
    5.करीमनगर-बीजेपी-161414.
    6.खम्मम-CONG-433840
    7.महबूबाबाद-CONG-309747.
    8.महबूबनगर-बीजेपी-16292.
    9.मलकजगिरी-बीजेपी-269964.
    10.मेडक-बीजेपी-38217.
    11.नगरकरनूल-CONG-70607
    12.नलगोंडा-CONG-525362
    13.निजामाबाद-बीजेपी-123700.
    14.पेद्दापल्ले-CONG-112967
    15.सिकंदराबाद-बीजेपी-60943.
    16. वारंगल-CONG-179126



  • Jun 04, 2024 14:23 IST

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो सरकार चली है, उसने गरीब कल्याण के लिए, युवाओं के लिए...अनेकों योजनाएं लाई। सभी वर्गों को आगे आने का अवसर मिला...इसी का परिणाम है कि NDA को बहुमत मिल रहा है...उत्तराखंड में सभी 5 सीटों पर कमल खिल रहा है..."



  • Jun 04, 2024 14:21 IST

    लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के नवीनतम रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहा कि 295 सीट का लक्ष्य है और हम वही लेकर चल रहे हैं, हमें भरोसा है कि अगर ईमानदारी से चलेगा तो हमें 295 सीट जरूर मिलेगा। हम सबका सवाल है कि चुनाव आयोग के साइट पर नतीजे समय पर अपलोड क्यों नहीं किए जा रहे हैं? हम आश्वास्त है कि INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.



  • Jun 04, 2024 14:20 IST

    केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने फिर एक बार विश्वास व्यक्त किया है। मैं हमीरपुर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने 5वीं बार रिकॉर्ड मतों से फिर विजयी कराया है. मेरे अगले 5 वर्ष यहां के लिए फिर समर्पित होंगे. मुझे लगता है कि NDA 300 पार करके फिर एक बार सरकार बनाएगी.  हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 1,73,461 वोटों से आगे चल रहे हैं.



  • Jun 04, 2024 14:19 IST

    JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं. हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. JDU नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA में अपनी आस्था का इज़हार करता है और हम NDA में ही बने रहेंगे.



  • Jun 04, 2024 14:16 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live:  इन सीटों पर भी तय हुई जीत हार

    चूरू से राहुल कस्वां ने लोकसभा चुनाव जीत दर्ज कर ली हैं

    धौलपुर करौली लोक सभा सीट से कॉंग्रेस के भजन लाल जाटव  चुनाव जीते

    इंडिया गठबंधन से सीपीआईएम के अमराराम जीते



  • Jun 04, 2024 14:11 IST

    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लगातार तीसरी बार NDA की सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में हम बनाने जा रहे हैं. जो अपेक्षा थी उसके अनुरूप तो नहीं लेकिन जो रुझान है उसके हिसाब से हम NDA की सरकार बना रहे है. जो नतीजे आयेंगे उसके बाद समीक्षा करेंगे. विपक्ष ने इस पूरे चुनाव में देश की जनता को गुमराह किया, जैसा उनका स्वभाव है,देश को तोड़ने का.



  • Jun 04, 2024 13:59 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live:  महाराष्ट्र में क्या है समीकरण

    लोकसभा चुनाव- 48 सीटें 

    रुझान -

    एमवीए - 30
    कांग्रेस-11
    शिव सेना (uBT) - 11
    एनसीपी (एसपी)- 8

    महायुति— 17
    बीजेपी- 11
    शिव सेना (यूबीटी) - 5
    एनसीपी (एपी)- 1

    अन्य - 1



  • Jun 04, 2024 13:56 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live: राजस्थान में तय हुई जीत हार

    सीकर
    इंडिया गठबंधन के अमराराम 56873 वोट से आगे

    अमराराम को मिले 545857 वोट 

    भाजपा के स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को 489249 मिले 

    10 लाख 80 हजार 476 मतों की हो चुकी गणना

    झुन्झुनू
    कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 13018 वोटो से आगे
    कांग्रेस के बृजेंद्र ओला को 481967 
     मिले वोट
     भाजपा के शुभकरण चौधरी को 468949 मिले वोट

    चूरू से कांग्रेस के राहुल कस्वां जीते

    बागीदौरा उप चुनाव में जीती भारतीय आदिवासी पार्टी

    नागौर से RLP के हनुमान बेनीवाल की जीत तय,हालांकि औपचारिक घोषणा बाकी, बेनीवाल के आवास पर मनाया जा रहा जश्न



  • Jun 04, 2024 13:53 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live:  गुरुग्राम से राज बब्बर आगे

    गुरुग्राम-10283 वोट से फिर आगे हुए राज बब्बर
    राज बब्बर को मिले 414847
    राव इंद्र जीत को मिले 404564



  • Jun 04, 2024 13:49 IST

    Bihar Lok Sabha Election Result 2024 Live: बिहार में दो सीटों का अनुमान

    पटना साहिब

    रविशंकर प्रसाद-260099

    अंशुल अविजित- 180832

    रविशंकर प्रसाद- 79267 वोटों से आगे

    पाटलिपुत्र

    मिसा भारती- 157423

    रामकृपाल यादव-120798

    मिसा भारती- 36625 वोट से आगे



  • Jun 04, 2024 13:46 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live: राजस्थान में कई सीटों पर नतीजे फाइनल

    • चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी जीते
    • उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत की जीते 
    • जालौर-सिरोही सीट से भाजपा के लुंबाराम जीते 
    • करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस के भजनलाल जाटव जीते 
    • बारां-झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह की जीते 
    • अजमेर से भाजपा के भागीरथ चौधरी की जीते 
    • राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी जीतीं
    • जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं 
    • श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा जीते
    • भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव ने जीता चुनाव



  • Jun 04, 2024 13:42 IST

    Lok Sabha Election Result 2024 Live:  क्या कहता है उत्तर प्रदेश

    • -मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा 61305 वोटो से आगे
    • -रामपुर से सपा प्रत्याशी मोहिबबुल्लाह नदवी 107740 वोटो से आगे
    • -संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क 7632 वोटो से आगे
    • -अमरोहा इंडिया गठबंधन कांग्रेस से प्रत्याशी कुंवर दानिश अली 9664 वोटो से आगे



Lok Sabha Election Result 2024 Live Lok sabha election Results 2024 Parliament election 2024 lok sabha elections in india 2024 indian-general-election-2024 indian-general-elections-2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment