UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले घंटे में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी तेजी से आगे बढ़ती दिख रही है, जबकि अखिल भारतीय गठबंधन दूसरे स्थान पर है. बता दें कि सुबह नौ बजे तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने भी 17 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार, सपा कैराना, बिजनौर, मेरठ, फिरोजाबाद, आंवला, धौरहरा, मोहनलालगंज और फर्रुखाबाद में आगे चल रही है. गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, हरदोई, मिश्रिख, संत कबीर नगर, भदोही में भाजपा आगे चल रही है. कांग्रेस सहारनपुर और सीतापुर में आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें: यूपी की हाई-प्रोफाइल सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, कौन मारेगा बाजी?
जानें शुरुआती रुझान में कौन आगे-कौन पीछे
आपको बता दें कि आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई जिसमें एनडीए और भारत गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पहले घंटे में मैनपुरी से डिंपल यादव, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, रायबरेली से राहुल गांधी, कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव, गोरखपुर सीट से भाजपा के रवि किशन और गाजियाबाद सीट से भाजपा के अतुल गर्ग आगे चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से आगे चल रही हैं. इंडिया अलायंस के किशोरी लाल शर्मा पीछे चल रहे हैं.
इनके अलावा घोसी और बाराबंकी सीट पर भी भारत गठबंधन आगे चल रहा है. उन्नाव से समाजवादी पार्टी की अनु पटेल आगे चल रही हैं. वहीं मुरादाबाद सीट पर भी भारत गठबंधन आगे चल रहा है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी कैराना और अमरोहा सीटों पर आगे चल रही है.
आपको बता दें कि यूपी लोकसभा चुनाव की सभी 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था, जिसके बाद आज मतगणना हो रही है. यूपी में राज्य के सभी 75 जिलों में 81 केंद्रों पर मतगणना हो रही है. इसके लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ''मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतगणना स्थल की सुरक्षा तीन स्तरीय होगी. इसके लिए क्षेत्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और सीएपीएफ को तैनात किया गया है.''
HIGHLIGHTS
- UP में घंटे भर का चुनावी रोमांच
- NDA Vs INDIA, कौन होगा आगे
- कई दिग्गजों की सीट फंसी
Source(News Nation Bureau)