Janadesh 2024 live update: न्यूज नेशन के सर्वे में BJP की तीसरी बार सरकार, NDA को 342-378 सीटें मिलने का अनुमान

Lok Sabha Election Janadesh 2024: दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व संपन्न हो चुका है. 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. इस कड़ी में न्यूज नेशन ने जनादेश 2024 सर्वे किया है, जिसके नतीजों से साफ हो रही कि देश में फिर NDA की सरकार बनने जा रही है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
News Nation Survey

जनादेश 2024( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Lok Sabha Election Janadesh 2024: दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व संपन्न हो चुका है. 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. देश की जनता जानना चाहती है कि किसकी सरकार बन रही है, क्या फिर से मोदी का मैजिक चलेगा है यानी मोदी हैट्रिक लगाएंगे या फिर इंडिया अलायंस बड़ा उलटफेर करेगा. लोगों को इन सवालों के जवाब का बेसब्री से इंतजार है. इस कड़ी में न्यूज नेशन ने जनादेश 2024 सर्वे किया है, जिसके नतीजों से ये तस्वीर साफ हो रही कि देश में तीसरी बार बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

न्यूज नेशन सर्वे जनादेश 2024 के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 342 से लेकर 378 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया अलायंस के खाते में 153 से 169 सीटें आ सकती हैं. वहीं अन्य को 21 से 23 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के नतीजों से साफ हो रहा है कि देश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

किस पार्टी को कहां कितनी सीटें?

न्यूज नेशन सर्वे जनादेश 2024 के अनुसार, दिल्ली की सभी सात सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीतेगी. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन खाता भी नहीं खोल पाएगा. तमिलनाडु की कुल 39 लोकसभा सीटों में से बीजेपी+ को 02, डीएमके+ को 36 जबकि अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है. आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहने का अनुमान है. बीजेपी+ को 19, वाईएसआरसीपी को 06, कांग्रेस और अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं आएगी.

उत्तराखंड में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

वहीं, झारखंड में बीजेपी+ को बढ़त मिलने का अनुमान है, उसे यहां 12 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस+ को सिर्फ 2 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. उत्तराखंड में बीजेपी की बल्ले-बल्ले होती दिख रही है. पार्टी यहां पांचों लोकसभा सीटों मिलेंगी, जबकि कांग्रेस और अन्य का सुपड़ा साफ होने का अनुमान है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में बीजेपी गठबंधन को 27 और इंडिया अलायंस को 21 सीटें मिलने का अनुमान है.

यूपी में BJP+ को 67 सीटों का अनुमान

न्यूज सेशन सर्वे में यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 67 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं समाजवादी पार्टी को 9 और कांग्रेस के खाते में एक सीट जा सकती है, जबकि तीन सीटें BSP के खाते में जा सकती हैं. बता दें कि यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ी हैं. राजस्थान में बीजेपी को 22 सीटों का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. पार्टी छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं यहां कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को क्लीन स्वीप

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी को 22 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि बीजेपी को यहां 19 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को इतनी सीटें मिलना, पार्टी के लिए बड़ा अचीवमेंट है. अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है, पार्टी को यहां सभी चार सीटें मिलने का अनुमान है. 

बीजेपी के खाते में गुजरात की सभी सीटें

ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 14, बीजेडी को 06 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है. गोवा में एनडीए गठबंधन को क्लीन स्वीप मिलने का अनुमान है. राज्य की दोनों लोकसभा सीटें बीजेपी को मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 28 जबकि कांग्रेस को एक मिल सकती है. गुजरात में बीजेपी का क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है, पार्टी के खाते में राज्य की सभी 26 सीटें आने का अनुमान है. बता दें कि गुजरात नरेंद्र मोदी का अपना स्टेट है, वहां पर बीजेपी का दबदबा रहता है.

कर्नाटक में 16 सीटों पर खिल रहा कमल

कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 16 पर बीजेपी का कमल खिल रहा है. जेडीएस को 2, कांग्रेस को 10 सीटें मिलने का अनुमान है. तेलंगाना में भी बीजेपी को बढ़त दिखती दिख रही है. BJP को तेलंगाना में 9 सीटों मिल सकती हैं. कांग्रेस को 7 और एआईएमआईएम को 1 सीट मिल सकती है. वहीं तमिलनाडु में बीजेपी गठबंधन को 2, डीएमके+ को 36 जबकि अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है.

पंजाब में कांग्रेस को 6, बीजेपी को 2 सीटें

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 6 पर कांग्रेस बाजी मार सकती है, जबकि बीजेपी को 02, आप को 4, और अन्य को एक सीट मिल सकती है. बता दें कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है. हरियाणा में 7 सीटों पर BJP का कमल खिल सकता है, जबकि कांग्रेस के खाते में 3 सीटें आ सकती हैं.

यहां देखें: लोकसभा चुनाव 2024 पर न्यूज नेशन का सर्वे

पीएम पद की पहली पसंद?

न्यूज नेशन के सर्वे में पीएम पद की पहली पसंद के रूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हुए हैं. 63 फीसदी लोगों ने उनके नाम पर मुहर लगाई है. जबकि राहुल गांधी को 29 फीसदी लोगों ने पीएम पद की दूसरी पसंद के रूप में चुना है. इस क्रम में तीसरे नंबर पर ममता बनर्जी और चौथे नंबर अरविंद केजरीवाल हैं.

Source : News Nation Bureau

Janadesh 2024 Lok Sabha Election Janadesh Jharkhand Lok Sabha Election Janadesh 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment