Advertisment

UP की वो सीट जहां पिता जीते, बेटी को करना पड़ा हार का सामना; जानें

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतगणना जारी है और इस दौरान गाजीपुर लोकसभा सीट पर एक अनोखा नतीजा सामने आया है. यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने 1 लाख 15 हजार 808 वोटों की बढ़त हासिल की है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
UP Lok Sabha Result 2024

लोकसभा चुनाव 2024( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

UP Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतगणना जारी है और इस दौरान गाजीपुर लोकसभा सीट पर एक अनोखा नतीजा सामने आया है. यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने 1 लाख 15 हजार 808 वोटों की बढ़त हासिल की है. उनका मुकाबला बीजेपी के पारसनाथ राय से था. इसमें दिलचस्प बात यह है कि इस सीट पर अफजाल ने अपनी बेटी नुसरत का भी नामांकन कराया था जो कि समाजवादी पार्टी की सब्स्टीट्यूट उम्मीदवार थीं. इस तरह बेटी नुसरत अपने पिता अफजाल अंसारी से चुनाव हार गईं.

यह भी पढ़ें: यूपी की हाई-प्रोफाइल सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, कौन मारेगा बाजी?

अफजाल अंसारी ने ऐसे मारी बाजी 

आपको बता दें कि सपा नेता का एक मामला हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए था और माना जा रहा था कि अगर फैसला उनके खिलाफ आया तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे या फिर अगर उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत गए तो उनकी संसद की सदस्यता खत्म हो सकती है. ऐसे में नुसरत का नामांकन भी हो गया. नामांकन के बाद जब नामांकन वापस लेने का समय आया तो भी अफजाल ने एहतियात बरतते हुए अपना पर्चा वापस नहीं करवाया और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनका नामांकन जारी कर दिया.

इस दौरान, पिता और पुत्री दोनों ही पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे रहे. जब अदालत से आगे की तारीख मिली तो अफजाल अंसारी ने अपनी बेटी नुसरत को पीछे कर दिया और खुद चुनाव मैदान में उतर गए. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक नुसरत को मात्र 4398 वोट मिले थे और वह अपने पिता अफजाल से 5,01,948 वोटों से पीछे चल रही थीं.

आइए जानते है रायबरेली से क्यों जीते राहुल गांधी 

  • राहुल गांधी की इस जीत में पहला कारण है रायबरेली में प्रियंका गांधी का आक्रामक प्रचार.
  • प्रियंका गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी ने भी रायबरेली की प्रत्येक विधानसभा में प्रचार किया.
  • गठबंधन ने इस सीट का महत्व समझा और अखिलेश यादव के साथ संयुक्त जनसभा की.
  • सोनिया गांधी ने भी रायबरेली में एक जनसभा की और लोगों से भावुक अपील की, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं, राहुल आपको निराश नही करेंगे.
  • रायबरेली के प्रभारी भूपेश बघेल ने जमीनी स्तर पर संगठन से नाराजगी दूर की.
  • प्रियंका गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर जाना और चुनाव में जुटने के लिए तैयार करना.
  • कांग्रेस का थीम सांग रायबरेली में लॉन्च करना.
  • राहुल गांधी का रायबरेली के लालगंज में साधारण दुकान पर अपनी शेव ट्रिम करवाना, जिससे ये इमेज बनी कि आम आदमी के बीच जाने में राहुल को रहने में कोई परहेज नहीं है.
  • राहुल गांधी का खातों में खटाखट 8500 रुपये देने का आश्वासन.
  • कांग्रेस द्वारा माइक्रो लेवल पर सपा के साथ तालमेल बनाना.

HIGHLIGHTS

  • UP की वो सीट जहां पिता ने जीता चुनाव
  • बेटी को करना पड़ा हार का सामना
  • लाखों में है वोट का अंतर

Source :News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2024 Loksabha Elections 2024 Breaking news Lok Sabha Elections 2024 Dates lok sabha elections 2024 schedule UP News UP Lok Sabha Result 2024 UP Lok Sabha Result 2024 Live Lok Sabha elections 2024 in Delhi General Elections 2024 Lok Sab
Advertisment
Advertisment
Advertisment