Lok Sabha Seat 2024 Winner: इस बार वेस्ट यूपी में चुनाव परिणाम चौकाने वाले देखने को मिल रहे हैं. जिन सीटों को बीजेपी अपनी मानकर चल रही थी. ऐसी कई सीट बीजेपी के हाथ से फिसलती दिख रही हैं. यहां हम उत्तर प्रदेश के हॅाट सीट मुज्जफरनगर की बात कर रहे हैं. जहां से बीजेपी के दोर बार के केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान चुनाव मैदान में हैं. जबकि उनके सामने समाजवादी पार्टी के हरेन्द्र मलिक चुनाव मैदान में हैं. आपको बता दें कि हरेन्द्र मलिक लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि सिर्फ घोषणा बाकी है. हरेन्द्र मलिक चुनाव जीत चुके हैं... हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी है .
Lok Sabha Election Result 2024: रूझानों में अरुण गोविल, स्मृति ईरानी दोनों पीछे, जानें कहां हुई बीजेपी से चूक
शुरुआत से बनाई बढ़त
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर की बात करें तो यहां सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक शुरुआत से ही बढ़त बनाए रहे. दोपहर दो बजे तक उन्होंने 237780 वोट की बढ़त बनाई. संजीव बालियान उनसे पीछे रहे. हरेंद्र ने कुल 224479 वोट प्राप्त किए. वर्तमान की बात करें तो सपा के हरेन्द्र मलिक लगभग 17 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बताया जा रहा कि ज्यादातर राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. इसलिए साफ देखा जा सकता है कि संजीव बालियान के हाथों से सीज जाती हुई दिखाई पड़ रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि मेरठ में अरुण गोविल चुनाव जीत की ओर बढ़ गए हैं. लेकिन मेरठ व मुज्जफरनगर दोनों ही सीटों पर बीजेपी को अपनी सांख बचाना भारी पड़ रहा है.
ठाकुरों की नाराजगी
आपको बता दें कि राजपूत समाज के एक फायर ब्रांड नेता संजीव बालियान से नाराज चल रहे थे. बताया जा रहा है कि मुज्जफरनगर सीट पर ठाकुर वोटों का अच्छा दबदबा है. यानि लगभग 24 गांव ठाकुरों के हैं, जिनमें लगभग 1 लाख से ज्यादा वोट हैं. बताया जा रहा है कि संजीव बालियान को ठाकुरों की नाराजगी का खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ रहा है. ऐसी चर्चा मुज्जफरनगर सीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में चल रही है.. हालांकि आपको बता दें कि अभी किसी की भी जीत की घोषणा नहीं हो सकी है.
HIGHLIGHTS
- दो बार से केन्द्रीय राज्य मंत्री थे संजीव बालियान
- बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के रूप में होती है पहचान
- लगभग 18 हजार वोटों से आगे चल रहे संजीव बालियान
Source :News Nation Bureau