Lok Saha Election Result 2024: इन सीटों पर अब भी जीत सकती है बीजेपी, चल रही कांटे की टक्कर

Lok Saha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव का जनादेश लगभग आ गया है. एनडीए सरकार बनाने जा रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन को बहुमत के आंकडे से काफी दूर है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Lok Saha Election Result 2024: इन सीटों पर अब भी जीत सकती है बीजेपी, चल रही कांटे की टक्कर

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : google)

Advertisment

Lok Saha Election Result 2024:  लोकसभा चुनाव का जनादेश लगभग आ गया है. एनडीए सरकार बनाने जा रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन को बहुमत के आंकडे से काफी दूर है. हालांकि राजनीति में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.  क्योंकि सीट अभी भी ऐसी हैं जहां काउंटिंग चल रही है, इन पर हार जीत का अंतर काफी कम है. यानि सिर्फ एक राउंड में यहां के नतीजे बदल सकते हैं. इसलिए पूरी काउंटिंग होने के तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. आपको बता दें कि लगभग 30 सीटें ऐसी हैं. जहां कहीं 500 वोट से कांग्रसे आगे चल रही है तो कहीं  बीजेपी. इन सीटों को क्लियर होने के बाद ही कहा जा सकता है कि तस्वीर क्या रहने वाली है.. 

यह भी पढ़ें : वाराणसी से PM मोदी ने जीत दर्ज की, डेढ़ लाख से ज्यादा मतों से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को हराया

इन सीटों पर चल रही कांटे की टक्कर
महाराष्ट्र की भंडारा गोडिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस लीड लिए हुए है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत यादोराव पडोले 2293 वोट से आगे हैं. उन्हें अबतक 302024 मत मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार सुनील बाबूराव मेंढे पीछे चल रहे हैं. वहीं लक्षद्वीप लोकसभा सीट पर मुकाबला कांटे का है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार मुहम्मद हमदुल्ला सईद 2647 की बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें 25726 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर एनसीपी (शरद पवार) गुट के मोहम्मद फैजल पीछे चल रहे हैं. उन्हें 23079 वोट मिले हैं.

यहां भी मुकाबला दिलचस्प
पंजाब के चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे चल रहे हैं. वह 2504 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें 216657 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन पीछे चल रहे हैं. उन्हें 214153 वोट मिले हैं. तमिलनाडु की विरुद्धनगर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. कांग्रेस के मणिकम टैगोर 5972 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अबतक 252224 वोट मिले हैं. जबकि डीएमडीके के विजयप्रभाकरन वी 246252 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा भी कई ऐसी सीट हैं जहां स्थिति बहुत ही गंभीर है. इनका रिजल्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • देश में अभी लगभग 30 सीट ऐसी जिन पर हार जीत  का अंतर काफी कम है
  • सिर्फ एक राउंड में बदल सकता है जीत हार का गणित

Source :News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi BJP Lok Sabha Election Result 2024 congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment