राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता हैं और 2019 से भारत के रक्षा मंत्री हैं. सिंह ने 2014 से 2019 तक नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. राजनाथ सिंह दो बार 2005 से 2009 और फिर 2013 से 2014 तक बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं. वह पिछले दो कार्यकाल से उत्तर प्रदेश के लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में, सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को 2,72,749 वोटों के अंतर से हराकर लखनऊ सीट जीती थी.
2019 के लोकसभा चुनावों में, सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार पूनम शत्रुघ्न सिन्हा को 3,47,302 वोटों के अंतर से हराकर लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र बरकरार रखा. राजनाथ सिंह ने 2009 से 2014 तक गाजियाबाद संसदीय सीट का भी प्रतिनिधित्व किया.
सिंह 2000 से 2002 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और 2001 (उपचुनाव) और 2002 में दो बार हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत भी हासिल की. वह 1994 से 2001 और फिर 2002 से 2008 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे.
सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में कृषि (2003-2004) और सड़क परिवहन और राजमार्ग (1999-2000) के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में राजनाथ सिंह फिर से लखनऊ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
राजनाथ सिंह का शुरुआती जीवन
राजनाथ सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के भभौरा गांव में पिता राम बदन सिंह और माता गुजराती देवी के घर हुआ था. उनका जन्म किसानों के परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के एक स्थानीय स्कूल से प्राप्त की और गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के परिणाम प्राप्त करते हुए भौतिकी में मास्टर डिग्री हासिल की. वह बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से प्रेरित थे. उन्होंने मिर्ज़ापुर में के.बी. पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज में भौतिकी के लेक्चरर के रूप में भी काम किया है.
सियासी सफर का आगाज
सिंह 1964 से 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. वह वर्ष 1972 में मिर्ज़ापुर के शाखा कार्यवाह (महासचिव) भी बने. 2 साल बाद वर्ष 1974 में वह राजनीति में शामिल हो गये और उनके सियासी सफर का आगाज हुआ.
Source : News Nation Bureau