लोकसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग सामने आ चुके हैं. NDA गठबंधन को 293 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं. इन नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी लगातार तीसरी बार बनी है. हालांकि बीजेपी को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है. वहीं विपक्षी गठबंधन की 20 पार्टियों ने मिलकर 234 सीट जीत सकी है. वहीं भाजपा ने अकेले 242 सीटें पर जीत दर्ज की है. इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इस बार विपक्ष की सीटें बढ़ी हैं.
ये भी पढ़ें:'आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत', विजय भाषण में बोले PM मोदी
इन नतीजों से संसद के माहौल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. पहले जहां दस वर्षों से लोकसभा में भाजपा का एकक्षत्र राज चल रहा था. वहीं अब भाजपा के वह हालात नहीं हैं. अब लोकसभा में अकेले दम पर बिल पास कराना आसान नहीं होगा. वहीं कांग्रेस की स्थिति में बदलाव देखा गया है. जहां 2019 में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी तक नहीं बन पाई. वहीं अब 2024 में 100 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. दूसरी ओर भाजपा सरकार बनाने की तैयारियों में जुट चुकी है. भाजपा मुख्यालय में जीत के जश्न में पहुंचे पीएम मोदी ने इसे जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा, तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखने वाला है.
आइए जानते हैं नतीजों की बड़ी बातें
1. एनडीए को सरकार बनाने का सबसे पहला मौका मिलेगा. पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के संकेत दिए हैं.
2. भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं हुआ है. मगर 242 सीटों पर वह सबसे बड़ी पार्टी बनी है.
3. विपक्ष के पूरे इंडिया गठबंधन की 20 पार्टियों ने मिलकर 235 सीटें जीती हैं, भाजपा ने अकेले 242 प्राप्त की हैं.
4. देश में गठबंधन वाली सरकार का दौर एक बार फिर से लौटा है.
5. भाजपा को हिन्दी भाषी राज्यों में जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटें बहुत कम हुई हैं. पिछली बार के मुकाबले उसे 30 सीटें कम मिलीं हैं. प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
5. उत्तर प्रदेश में भाजपा को राम मंदिर के मुद्दे से बिल्कुल लाभ नहीं मिला. भाजपा अयोध्या में भी चुनाव हार गई.
Source :News Nation Bureau