PM Modi Meeting: देश की 18वीं लोकसभा को लेकर मतदान के सात चरण संपन्न हो चुके हैं. इसके साथ ही जनादेश के नतीजे भी सामने आ गए हैं. इन नतीजों में जहां एनडीए को 378 के आस-पास सीटे आती नजर आ रही हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 169 के आस-पास सीटें आती नजर आ रही हैं. एग्जिट पोल के नतीजे निश्चित रूप से एनडीए के लिए एक बार फिर खुशखबरी लेकर आ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं.
यही कारण है कि पीएम मोदी 45 घंटे की साधना के बाद लौटते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जीत लगभग सुनिश्चित होने के साथ-साथ उन्होंने अगली सरकार के लिए एजेंडा तय करने की तैयारी भी कर ली है. पीएम मोदी ने रविवार को ही अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अगले 100 का एजेंडा शामिल होगा.
यह भी पढ़ें - Sikkim Assembly Election Result: क्या SKM का इतिहास, जो एक बार फिर सिक्किम में बना रहा सरकार
PMO के अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक
पीएम मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है. बैठक में मुख्यतौर पर मोदी सरकार 3.0 का पहले 100 दिन का एजेंडा तय किया जाएगा. यानी सरकार बनने के बाद अगले तीन महीने किन मुद्दों पर काम पर होगा, कौनसे बड़े फैसले लिए जाएंगे, क्या कदम उठाए जाएंगे इन सब चीजों को लेकर मंथन होगा.
अधिकारियों ने तैयार किया ड्राफ्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी की ओर से अधिकारियों के पहले निर्देश दिए जा चुके थे, इसी आधार पर इन ऑफिसर्स ने नई सरकार के 100 दिन के एजेंडा का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इसी ड्राफ्ट पर ही उनके साथ चर्चा की जाएगी.
अगस्त 2024 तक लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोदी सरकार अपने नए कार्यकाल के शुरुआती दिनों में बड़े फैसले लेना शुरू कर देगी. पीएम मोदी एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर आशवस्त हैं कि वह एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगस्त 2024 तक मोदी सरकार कुछ और अहम फैसले ले सकती है.
जुलाई में आएगा आम बजट
बता दें कि सरकार बनने के एक महीने बाद यानी जुलाई में यूनियन बजट आ जाएगा. ऐसे में इस बजट में ही सरकार की आगे की रणनीति देखने को मिल सकती है. दरअसल इस वर्ष चुनाव होने के कारण फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था.
Source : News Nation Bureau