Advertisment

PM मोदी ने दाखिल किया नामांकन, तीसरी बार वाराणसी से चुनावी रण में उतरे प्रधानमंत्री

PM Modi nomination in Varanasi: पीएम मोदी आज तीसरी बार वाराणसी से नामांकन करने जा रहे हैं. उनके नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की खबर है. सीएम योगी भी पीएम मोदी के नामांकन के वक्त मौजूद रहेंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi Varanasi Nomination

PM Modi( Photo Credit : Social Media)

PM Modi nomination in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने भव्य रोड शो किया. पीएम मोदी सोमवार शाम करीब 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद उन्होंने रथ पर सवार होकर बनारस में रोड शो किया. पीएम मोदी का ये रोड शो 5 किलोमीटर था. रात करीब 9 बजे पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विशेष पूजन अर्चना के लिए पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी ने बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे. पीएम मोदी का नामांकन काफी भव्य होने वाला है. क्योंकि उनके नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन 3 राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानें आज का राशिफल

ये है पीएम मोदी के नामांकन का पूरा शेड्यूल

> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी (मंगलवार) सुबह 8.20 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से निकलेंगे.

> उसके बाद वह सुबह करीब 8.40 बजे अस्सी घाट पहुंचेंगे. जहां वह गंगा पूजन करेंगे.

> सुबह करीब 9.50 बजे पीएम मोदी अस्सी घाट से निकलकर सुबह 10 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे.

> इसके करीब 15 मिनट वे बाबा काल भैरव की पूजा करने के बाद कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे.

> पीएम मोदी सुबह करीब 10.15 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.

> पीएम मोदी के नामांकन के लिए सुबह 10.35 बजे से सुबह 11.30 बजे तक का समय कलेक्ट्रेट में आरक्षित रखा गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग

Advertisment

> वहीं करीब 11.30 बजे से सुबह 11.50 बजे तक पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

> सुबह करीब 11.55 बजे पीएम मोदी कलेक्ट्रेट से निकलकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगे.

> दोपहर करीब एक बजे वह रुद्राक्ष सेंटर में प्रबुद्ध लोगों की सभा को संबोधित करेंगे.

> इसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे पीएम मोदी वाराणसी से झारखंड के लिए रवाना होंगे. जहां वह कोडरमा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

12 राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

पीएम मोदी के नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पीएम के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के नामांकन से लेकर SC में पतंजलि विज्ञापन केस की सुनवाई तक, इन खबरों पर रहेगी आज दिनभर नजर

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भी पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होंगे. इनके अलावा एनडीए के प्रमुख घटक दलों के कई नेता भी नामांकन में शामिल होंगे, इनमें लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का नाम भी शामिल है.

PM Modi Nomination PM Modi Nomination In Varanasi Yogi Adityanath Narendra Modi Lok Sabha Elections Lok Sabha Election 2024 CM Yogi PM modi PM Narendra Modi
Advertisment