Modi Cabinet: शिवराज, खट्टर, सिंधिया, गिरिराज सिंह समेत अब तक इन नेताओं को आया मंत्री बनने के लिए कॉल

Narendra Modi Oath Ceremony: पीएम मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण से पहले सांसदों को मंत्री बनने के लिए कॉल आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में इस बार राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जयंत चौधरी, चिराग पासवान को भी जगह मिलने वाली है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi Ministers

PM Modi Cabinet ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Narendra Modi Oath Ceremony: पीएम मोदी तीसरी बार आज शाम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्री बनाने के लिए फोन कॉल आना शुरू हो गए हैं. टीडीपी, एलजेपी (आर) और जेडीयू समेत तमाम दलों को सांसदों को फोन आने की जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आया है. इनके अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर को भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है. बता दें कि ये सभी नेता मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के रूप में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: PM Modi Oath Ceremony: पीएम मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल

किसे मिल रही मोदी कैबिनेट में जगह

मोदी 3.0 सरकार के कैबिनेट में एनडीए के घटक दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए कल विचार-विमर्श हुआ. जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह को दोबारा से जगह मिलने जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे जैसे नेताओं के साथ मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर बात की है. इसके बाद मंत्रियों के नाम फाइनल कर लिए गए. इसके बाद अब ऐसे सभी सांसदों को फोन कॉल आने शुरू हो गए हैं जिन्हें मंत्री बनाया जाना है. ये सभी मंत्री आज शाम पीएम मोदी के शपथ लेने के बाद मंत्री पद की शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं नए रेट

इन नेताओं को आया मंत्री बनने के लिए कॉल

इन नेताओं को आया मंत्री बनने के लिए कॉल
1. अमित शाह (बीजेपी)
2. राजनाथ सिंह (बीजेपी)
3. नितिन गडकरी (बीजेपी)
4. सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
5. अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
6. चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
7. अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
8. जयंत चौधरी (आरएलडी)
9. किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
10. डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
11. एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
12 कमलजीत सहरावत (बीजेपी)
13. मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
14. पीयूष गोयल (बीजेपी)
15. ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
16. शांतनु ठाकुर (बीजेपी)
17. रक्षा खडसे (बीजेपी)
18. राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
19. सुरेश गोपी (बीजेपी)
20. मनसुख मांडविया (बीजेपी)
21. डॉ जितेंद्र सिंह (बीजेपी)
22. जुआल ओरम (बीजेपी)
23. गिरिराज सिंह (बीजेपी)
24. हरदीप सिंह पुरी (बीजेपी)
25. जी किशन रेड्डी (बीजेपी)
26. बंडी संजय किशोर (बीजेपी)
27. भागीरथ चौधरी (बीजेपी)
28. सीआर पाटिल (बीजेपी)
29. प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
30. जीतन राम मांझी (एचएएम)
31. रामदास अठावले (आरपीआई)
32. शिवराज सिंह चौहान

ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बदला दिल्ली का ट्रैफिक, जान लें रूट

शपथ लेने वाले सांसदों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी आज शाम शपथ लेने वाले मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और सांसदों की सुबह 11.30 बजे चाय पर मुलाकात होगी.  ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कहीं न कहीं सभी सांसदों को बता दिया जाएगा कि उन्हें किस मंत्रालय की कमान मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि मोदी की तीसरी कैबिनेट में इस बार सहयोगी दलों की अहम भूमिका होने वाली है. टीडीपी और जेडीयू को प्रमुख मंत्रालय मिलने की संभावना है. इन सबमें सबसे ज्यादा डिमांड स्पीकर के पद के लिए है. हालांकि कुछ देर बार इन मंत्रियों के नाम भी सार्वजनिक हो जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • मंत्री बनने वाले सांसदों को आने लगा फोन
  • राजनाथ, गडकरी और चिराग पासवान को आया कॉल
  • जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल भी बनेंगे मंत्री

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi modi cabinet NDA pm modi narendra modi PM Modi Swearing in ceremony pm modi oath ceremony Narendra Modi Govt Formation
Advertisment
Advertisment
Advertisment