Advertisment

'इंडी गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं', झारखंड के चतरा में बोले PM मोदी

PM Modi Rally in Chatra: पीएम मोदी ने शनिवार को झारखंड के चतरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की पार्टियों पर जमकर निशान साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in Chatra

PM Modi in Chatra( Photo Credit : PM Modi YouTube)

Advertisment

PM Modi Rally in Chatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के चतरा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, तीन चरणों के चुनाव के बाद ही कांग्रेस और उसके साथियों ने एक तरह से अपनी हार स्वीकार कर ली है. इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने बहुत बड़ा महत्वपूर्ण बयान दिया है, इसको तीन दिन हो गए. जो लोग राजनीतिक परिस्थियों के जानकार हैं. उनकी नजर उस तरफ गई लगती नहीं है. मेरे हिसाब से उनका ये बयान बहुत ही सोचा समझा बयान है और बहुत ही निराशा में से पैदा हुआ बयान है. एक बड़े नेता ने कहा है कि इंडी एलाइंस से जुड़ी जो क्षेत्रीय पार्टियां हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मी में आतंकियों के खिलाफ सेना का नया हथियार तैयार, अब सुरक्षाबल इसके जरिए करेंगे वार

छोटे दलों का कांग्रेस में करना चाहते हैं विलय- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत ही महत्वपूर्ण बात बता रहा हूं ये बात महत्वपूर्ण झारखंड के लिए भी है ये महत्वपूर्ण देश के आने वाले घटनाक्रम से जुड़ा है. इंडी गठबंधन के बहुत बड़े नेता ने कहा है कि चुनाव के बाद जो छोटे -छोटे राजनीतिक दल हैं उनका कांग्रेस में विलय कर देना चाहिए. ये बयान कांग्रेस के नेता का नहीं है एक छोटी पार्टी के नेता का बयान है लेकिन बड़े नेता का बयान है. उन्होंने कहा कि ये जो छोटे छोटे दल हैं जेएमएम जैसे उन सबको अपना विलय कांग्रेस में कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मोदी जीते तो अमित शाह बनेंगे पीएम.. CM केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री ने साफ की स्थिति

मान्य विपक्ष के बराबर भी नहीं मिलेंगी सीट- पीएम

पीएम ने कहा कि उन्होंने ऐसा सुझाव क्यों दिया, उनके मन में इतनी हताशा इतनी निराशा घर कर गई है कि चार जून के बाद अपनी पार्टी का अस्तित्व मिटाकर कुछ दिन गुजारा करने के लिए वो सोच रहे हैं वो क्षेत्रीय पार्टियों का जो इंडी अलाइंस की साथी है उनका अस्तित्व खत्म कर देना चाहते हैं और सोचने के बाद और पिछले तीन चरण के मतदानों के रुझानों के बाद मुझे समझ आया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है क्योंकि उनके मन में पक्का हो गया है कांग्रेस और उसके साथियों को मान्य विपक्ष के लिए जितनी सीटें चाहिए, जो 10 प्रतिशत होती हैं यानी करीब 50 से अधिक थोड़ी लेकिन उनको लग रहा है कि इतनी भी नहीं आएंगी, अलग विलय कर देंगे तो हमारे पूरे समूह को मान्य विपक्ष के लिए मान्यता मिल जाए.

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान की गोलियों का जवाब तोप से देंगे', हैदराबाद में बोले गृह मंत्री अमित शाह

'इंडी गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की चिंता नहीं'

पीएम मोदी ने कहा कि यहां जो एनटीपीसी का प्लांट शुरू हुआ है उसकी नींव भी अटल जी की सरकार ने रखी थी. प्लांट का लोकार्पण भी हमारी सरकार ने किया, लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी इंडी गठबंधन की सरकार यहां विकास के कार्यों में भी रोड़ा अटका रही है. मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि झारखंड का विकास हो जाएगा तो तुम लोगों का क्या नुकसान होगा, क्यों यहां के नौजवानों के लिए रोजगार के मौके बंद कर रहे हो. पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं है. वे सिर्फ और सिर्फ लूट चलाने के लिए सत्ता के गलियारों में जीना चाहते हैं वे अपना स्वार्थ्य देखते हैं.

PM Narendra Modi PM modi Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi News PM Modi in Jharkhand PM Modi Rally in Chatra PM Modi rally in Jharkhand PM Modi in Chatra
Advertisment
Advertisment
Advertisment