Rajasthan Election Results 2024: राजस्थान का भरतपुर जिला उस समय अचानक चर्चा में आ गया जब प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के सांसद भजनलाल शर्मा को रातों-रात राजस्थान का मुख्यमंत्री बना दिया. भरतपुर में इस लोकसभा चुनाव को लेकर सबकी दिलचस्पी तब और बढ़ गई जब खबरें ये आने लगीं कि सीएम के शहर से कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भरतपुर की इस सीट पर जीत दर्ज करने वाली संजना जाटव पर भरोसा जताया है. इसमें खास बात यह है कि वह सिर्फ 25 साल की हैं. भाजपा के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शहर में संजना जाटव 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीती हैं. जीत के बाद संजना जाटव अपने समर्थकों के साथ डीजे पर डांस करती नजर आईं. अब उनका डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का काम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा : पीएम मोदी
संजना जाटव डांस वीडियो वायरल
आपको बता दें कि जब संजना जाटव डांस कर रही हैं तो बैकग्राउंड में उनके प्रचार का एक गाना बज रहा है जिस पर सभी लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. अब अगर भरतपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से संजना जाटव ने 51983 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को हराया है.
चुनाव जीतने वाली संजना जाटव को 579890 वोट मिले, जबकि रामस्वरूप कोली को 527907 वोट मिले. बसपा ने इस सीट से महिला उम्मीदवार अंजिला जाटव को भी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि अंजिला जाटव को दस हजार से भी कम वोट मिले और उन्हें कुल 9508 वोटों से संतोष करना पड़ा.
#WATCH राजस्थान: भरतपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने अपनी जीत का जश्न मनाया।
उन्होंने बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 51 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। (04.06) pic.twitter.com/QLoSi9LQ4E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
जानें राजस्थान में किसे कितनी सीट
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बार भरतपुर लोकसभा सीट पर कुल 6 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिनमें 3 निर्दलीय थे. भरतपुर में 'नोटा' को 5443 वोट मिले हैं. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के चुनाव नतीजों की बात करें तो राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया है, जबकि सीपीआईएम ने एक सीट, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक सीट और भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीती है.
HIGHLIGHTS
- जीतते ही राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद बनीं संजना जाटव
- चुनाव जीतते ही जमकर ठुमके लगाते नजर आईं सांसद
- जोरदार डांस का वीडियो वायरल
Source :News Nation Bureau