PM Modi Interview on News Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों लोकसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में चुनाव प्रचार के दौरान न्यूज नेशन को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जमकर वार दिया. न्यूज नेशन को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोग बहुत स्वाभिमानी हैं. ओडिशा ने हमेरा स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी है. ओडिशा कभी बाहरी व्यक्ति का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Exclusive Interview: 10 % सीटें भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस: जानें न्यूज नेशन पर क्या बोले पीएम मोदी
सीएम आवास पर कुछ लोगों का कब्जा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ओडिशा में गठबंधन न होने के सवाल पर कहा कि, ओडिशा के नागरिकों के मन में एक बहुत बड़ा सवाल है बीजू बाबू के बेटे होने के नाते और पढ़े लिखे थे, तो बड़ी आशा अपेक्षा के साथ तीन दशक से उनके नेतृत्व को स्वीकार किया. हर एक की उम्र होती है, मेरी भी होगी, नवीन बाबू की भी होगी. लेकिन दुख लोगों को इस बात का है कि पिछले कुछ वर्षों से ओडिशा को नवीन बाबू नहीं चला रहे हैं. कुछ लोगों का कुनबा है उन्होंने सीएम आवास पर कब्जा कर लिया है उनकी इच्छा के विरुद्ध कुछ नहीं होता, वे नवीन बाबू का उपयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सुबह नौ बजे तक 10.28 प्रतिशत वोटिंग, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में हुआ मतदान
'उड़िया व्यक्ति को विरासत देते नवीन बाबू'
नवीन बाबू को भी अच्छा होता कोई उडिया व्यक्ति को अपनी विरासत देने की तैयारी करते, जो उडिया भाषा से जुड़ा हो. उड़िया अस्मिता से जुड़ा हुआ हो, उडिया के जनजीवन से पला बढ़ा हो, लेकिन अब वे आउटसोर्स कर रहे हैं अन्य भाषा वासी, अन्य राज्यों के व्यक्तियों के भरोसे उड़िशा को सुपुर्द करने, ओडिशा एक स्वाभिमानी प्रजा है. ओडिशा के लोगों ने सदियों से स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी है.
ओडिशा को दोबारा गुलामी मंजूर नहीं- पीएम
हिंदुस्तान का उड़िया ने नेतृत्व किया है. ऐसे लोग दोबारा किसी की गुलामी उनको मंजूर नहीं है. वे नवीन बाबू के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं, लेकिन नवीन बाबू ने ये विरासत देने तय किया है, उनके लिए रत्तीभर भी उड़िया लोग कुछ करने को तैयार नहीं हैं. इसलिए उन्होंने तय किया है कि उडिया अस्मिता के लिए, उडिया स्वाभिमान के लिए, उडिया के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बड़े परिवर्तन की आवश्यकता है. ये चुनाव ओडिशा में परिवर्तन का है, ये चुनाव दिल्ली में पूरे सामर्थ देने का चुनाव है.
ये भी पढ़ें: Ebrahim Raisi Death: नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, ईरानी मीडिया का दावा
Source : News Nation Bureau