चौकीदार की पहचान वर्दी से नहीं भावना से होती है, पढ़ें पीएम मोदी की ये 10 बड़ी बातें

PM नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से 'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत देश भर में 500 जगह पर लोगों को संबोधित किया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
चौकीदार की पहचान वर्दी से नहीं भावना से होती है, पढ़ें पीएम मोदी की ये 10 बड़ी बातें

PM नरेंद्र मोदी

Advertisment

PM नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से 'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत देश भर में 500 जगह पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने 'चाैकीदार' पर कांग्रेस के हमलों का जवाब देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में जो उन्हें सफलता मिली है, उनका मूल कारण जनभागीदारी है. जनता चौकीदार बनी है इसलिए स्वच्छता आंदोलन आज देश भर में फैल चुका है. कर्तव्य और अधिकार में संतुलन जरूरी है. उन्होंने कहा कि चौकीदार का मतलब सिर्फ टोपी पहनकर सीटी बजाना नहीं है. उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता अपनी बुद्धि की वजह से ऐसा ही सोचते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव में जीत हासिल करने का विश्वास जताते हुए कहा कि चौकीदार की पहचान वर्दी से नहीं होती है, बल्कि इस शब्द के पीछे जो भावना है उससे होती है. आइए इन 10 प्‍वांट में समझे मोदी की बातें...

1. बालाकोट मैंने नहीं देश के जवानों ने किया

मुंबई से अजय दवे ने पूछा- बालाकोट में जो आपने करके दिखाया वो गजब हो गया. आपको ये फैसला लेने में प्रेरणा कहां से मिली? यदि इस ऑपरेशन में कोई चूक हो जाती तो आपके राजनीतिक भविष्‍यय का क्‍या होता. मोदी बोले- बालाकोट मैंने नहीं देश के जवानों ने किया. अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्‍य की सोचता तो वो मोदी नहीं होता. ये निर्णय मैं इसलिए कर पाया कि मुझे उनकी डीसीप्‍लिन, सामर्थ्‍य पर भरोसा है. आतंकवाद से हम 40 से पीड़ित हैं. मुंबई में वो आए, उड़ी में आए और मारकर चले जा रहे थे. मैंने तय किया अब ये जहां से कंट्रोल होता है, ये खेल वहीं होगा. मैदान उन्‍हीं का होगा. यह तभी हुआ जब पूर्ण बहुमत वाली सरकार है. पाकिस्‍तान डर है कि बालाकोट को स्‍वीकार करने के बाद वो एक्‍सपोज हो जाएगा.

2. बेटी ने नारा दिया फिर उनके बेटे ने वादा किया

हम झूठे वादों से बचने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्हें पता है कि सरकार में आना नही तो ये भी दे दो, वो भी दे दो, झूठे वादे करो. ये जो चुनाव में वादे देने वाले लोग है, बांट रहे हैं. उनके ट्रैक रिकॉर्ड देखिये, उनके टेप रिकॉर्डर मत सुनिये. देश के पहले पीएम ने गरीबी पर चिंता की. फिर उनकी बेटी ने नारा दिया. फिर उनके बेटे ने वादा किया उन्होंने भी वादा किया. फिर उनके बेटे के विडो ने रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाया और वादा किया और अब उनके शहजादे कर रहे हैं. आने वाले दिनों में देश को लूटने वालो के खिलाफ और सख्त बनना. 5 ट्रिलियन इकॉनमी बनना, देश की शिक्षा को बेहतर बनाना, गढ़े भरने का काम हुवा है न इमारत अगले 5 साल बनाना है, गत 5 वर्ष आवश्यकता को प्राथमिकता दी. उसमे जो कमी रही उसे पूरा करना है, अगले 5 साल आपके ड्रीम को एड्रेस करना है.

3. कांग्रेस का झूठ बड़ा सीजनल होता है

कांग्रेस का झूठ बड़ा सीजनल होता है। इसका एक इक्को सिस्टम है जिससे 100-100 बार बोलते हैं। दिल्ली में चुनाव चल रहा था तो चर्च में हमले हो रहे थे, बिहार में चल रहा था तो कहा कि मोदी आया है आरक्षण जानेवाला है, संविधान खतरे में है। पहली बार देश मे आरक्षण हटाने की बात छोड़ दीजिए डॉ भीम राव अम्बेडकर को सबसे ज्यादा सम्मान हमारी सरकार ने किया। ओबीसी के लिए बिल लाये उसे लटका के रखा। सामान्य वर्ग के लिए प्रेम और समझौते से 10 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। उसके बाद अवार्ड वापसी गैंग आयी, मैंने सरकार में पूछा-क्या क्या आया है? लेकिन कुछ आया नहीं ,जो पैसे दिए वह भी नही आया और चुनाव जाते ही गैंग वापस चला जाता है। आप सच बताते चलिए उनकी झूठ की ताकत नहीं टिक पाएगी.

4. DBT- डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर

8 करोड़ नाम बिल्कुल फर्जी जिनका जन्म ही नहीं हुआ लेकिन बड़े हो गए, बेटी पैदा नहीं हुई बड़ी हो गयी. शादी हो गयी विडो हो गयी. विडो पेंशन जाने लगा, बच्चा पैदा न हुआ और सुविधाएं जाने लगी. मोदी के एक नियम के कारण DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से बिचौलियों का खाता बन्द हो गया. उनकी थी DBT- डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर.

5. एक ही बात को चार पीढ़ी बार बार कर रही है

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर एक परिवार की चार पीढ़ी, एक ही विषय को बार-बार कह रही है, पर कर कुछ भी नहीं रही है, तो नई पीढ़ी को,नए वोटर को ये बात समझनी चाहिए. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को पता हैं की वो सत्ता में तो आने वाले नहीं हैं, इसलिए वो ये भी देंगे, वो भी देंगे जैसे बहुत सारे झूठे वादे कर रहे हैं.

6.रेवड़ियां बांटने वालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनावी वादे देने वाले लोग आजकल रेवड़ियां बांट रहे हैं, पहली बार वोट देने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का आप ट्रेक रिकॉर्ड देखिए, उनके टेप रिकॉर्डर को मत सुनिए. पीएम ने कहा कि एक तरफ झूठ की फैक्ट्री चली है, रोज नए-नए झूठ आ रहे हैं, आप सत्य पहुंचाने का भरपूर प्रयास कीजिए, सत्य पाने के लिए आप नरेंद्र मोदी ऐप डाउनडोल कीजिए, उसमें आपको तथ्यपरक जानकारियां प्राप्त होती हैं.

7. देश में केवल 2 प्रधानमंत्री कांग्रेस के गोत्र से नहीं हुए है

PM मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चायवाले को कांग्रेस अबतक पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार को पैतृक संपत्ति मानकर बैठे हैं. इसलिए उनको ये हजम नहीं होता की एक चायवाला प्रधानमंत्री बन गया. पीएम ने कहा कि इस देश में केवल 2 प्रधानमंत्री कांग्रेस के गोत्र से नहीं हैं और इस गैर कांग्रेसी गोत्र के चाल को कांग्रेस समझ नहीं पाती है. 

8. पाकिस्तान अपनी मौत मरेगा

पाकिस्तान और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने देश में एक माहौल बनाया है और आगे भी ऐसा माहौल बनाना है क्योंकि हमे दुनिया की बराबरी करनी है, हमने बहुत सारा समय भारत पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया, अरे वो अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा ध्यान रहना चाहिए.

9. करप्शन के आरोपियों को महल में रखेंगे क्या- PM मोदी

ग्वालियर की एक महिला शिक्षक को करप्शन पर जवाब देते हुए पीए मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी. पीएम मोदी मोदी ने काह कि 2014 के बाद वे भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे तक ले आए हैं उनका आखिरी फैसला 2019 के बाद होगा. पीएम ने शिक्षक बड़ा चौकीदार होता है, वो आने वाली पीड़ी की सुरक्षा करता है. ऐसे चौकीदारों को वे नमस्कार करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वे वादा करते हैं कि भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार करेंगे.

10. अगली बार 130 करोड़ हिन्दुस्तानी शपथ लेंगे- पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में जब वे शपथ लेंगे, तो वो शपथ अकेला मोदी नहीं लेने वाले हैं, 130 करोड़ हिंदुस्तानी लेने वाले हैं और सबसे बड़ी शपथ होती है कि हम अधिकार और कर्तव्य को संतुलित करेंगे. तालकटोरा स्टेडियम में बैठी एक लड़की के सवालों का जवाब देते हुए पीएम ने कहा, "देश की जनता फिर से एक बार हमे देश की सेवा करने का मौका देने वाली है, मुझे खुशी है कि देश का युवा दूर का देखते हैं, हम राजनेता तो अभी 11 को क्या होगा या 21 को क्या होगा इसी में लगे पड़े हैं और आप शपथ के विषय में सोच रहे हैं.
11. चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है. चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मैं भी चौकीदार अभियान की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2013 में उन्होंने कहा था कि उनकी ये कोशिश रहेगी कि वे जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने देंगे. पीएम ने कहा, "एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा, 2014 में भाजपा ने मुझे दायित्व दिया और मैने निभाया भी.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

PM Narendra Modi pm-modi-live video conferencing Talkatora Stadium Chaukidar Chor hai Mai Bhi Chaukidar
Advertisment
Advertisment
Advertisment