7th Phase Voting: मध्य प्रदेश में बनाए गए 1157 पिंक बूथ, सिर्फ महिलाओं के जिम्मे ही मतदान केंद्र

मतदान के बाहर मतदाताओं की कतार लगने की स्थिति में तेज धूप से बचाव के लिए छांव और पीने के पानी का इंतजाम किया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
7th Phase Voting: मध्य प्रदेश में बनाए गए 1157 पिंक बूथ, सिर्फ महिलाओं के जिम्मे ही मतदान केंद्र

फाइल फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के अंतिम चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा जा रहे हैं. आखिरी चरण में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिस संसदीय क्षेत्र में आज वोटिंग हो रही है, उनमें धार, खरगोन, झाबुआ, उज्जैन, देवास, इंदौर, मंदसौर और खंडवा शामिल हैं. अंतिम चरण में 76 पुरुष और 6 महिला कैंडिडेट हैं. बता दें कि राज्य में 29 संसदीय क्षेत्र हैं. प्रथम तीन चरणों में 21 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है. अब चौथे और आखिरी चरण में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ में आज दूसरा दिन, जानें क्या है उनका आज का कार्यक्रम

अंतिम चरण के मतदान के लिए मध्यप्रदेश में 18400 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 1157 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें महिलाएं ही संचालित कर रही हैं. मतदान के बाहर मतदाताओं की कतार लगने की स्थिति में तेज धूप से बचाव के लिए छांव और पीने के पानी का इंतजाम किया गया है. बुजुर्गों दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए कतार से अलग हटकर मतदान करने का इंतजाम रहेगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग वॉलिंटियर्स तैनात कर रहा है. चुनाव आयोग ने 98 फीसदी मतदाताओं को घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित की. अंतिम चरण के लिए कुल 1 करोड़ 49 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इंदौर (Indore) में 16 से अधिक प्रत्याशी होने की वजह से दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जा रहा है. 25000 बैलेट यूनिट, 22000 कंट्रोल यूनिट और 22000 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुल 81000 मतदान कर्मी अंतिम चरण के मतदान के लिए तैनात किए गए.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले EXIT POLL के प्रति उत्‍सुकता, जानें कितने सही होते हैं ये

कानून व्यवस्था की दृष्टि से 3636 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. क्रिटिकल मतदान केंद्रों के लिए निर्वाचन आयोग ने पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध होने का दावा किया है. केंद्रीय और राज्य सुरक्षाबलों के कुल 56000 पुलिस कर्मी 18400 मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. इसके अलावा 3700 बूथ पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी सिस्टम का इंतजाम किया गया. करीब 10000 वाहन अंतिम चरण के मतदान कार्य में इस्तेमाल होंगे, इनमें सुरक्षा व्यवस्था और मतदान दल के साथ साथ अधिकारियों के वाहन भी शामिल हैं. 6700 वाहनों में निर्वाचन आयोग (Election Commission)  ने जीपीएस लगाया है, मतदान दल को ले जाने वाले हर वाहन की जीपीएस से निगरानी की जाएगी.

इन विषय पर चुनाव कवरेज आपको मिल रही है (Topics Covered) -

general election 2019, lok sabha elections 2019, lok sabha election result date, elctions 2019 result dates, election results 2019, lok sabha chunav 2019, elections 2019, जनरल इलेक्शन 2019, लोक सभा इलेक्शन 2019,  लोकसभा चुनाव रिजल्ट डेट,  लोक सभा इलेक्शन 2019, लोक सभा चुनाव रिजल्ट तारीख Click Here

यह वीडियो देखें- 

Election Results lok sabha chunav election-commission-of-india general election lok sabha election 2019 Lok Sabha Elections 2019 General Election 2019 Election 2019 7th Phase Election Vip Seats In 7th Phase Polls On 59 Seats
Advertisment
Advertisment
Advertisment