Advertisment

Uttar Pradesh: मतदान के दौरान प्रमोद तिवारी, राजा भैया समेत 12 लोग नजरबंद

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Uttar Pradesh: मतदान के दौरान प्रमोद तिवारी, राजा भैया समेत 12 लोग नजरबंद
Advertisment

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी को प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में रविवार को नजरबंद कर दिया गया. निर्दलीय विधायक राजा भैया और 12 अन्य को भी नजरबंद रखा गया है. हालांकि प्रमोद तिवारी, राजा भैया और अन्य को सिर्फ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घर से बाहर जाने की इजाजत होगी.

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने लगाए आरोप, आजमगढ़ में मतदानकर्मी जबरदस्ती करा रहे हैं बीजेपी के पक्ष में वोट

प्रतापगढ़ में चुनाव के छठे चरण में मतदान हो रहा है और राजा भैया (Raja Bhaiya) के जनसत्ता दल की मौजूदगी के कारण इस सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है. इस सीट पर कांग्रेस (Congress) ने रत्ना सिंह, बीजेपी ने संगम लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा-बसपा (SP-BSP) गठबंधन से अशोक त्रिपाठी और राजा भैया ने अक्षय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

इस बीच राजा भैया ने कहा है कि उन्हें नजरबंद रखना अनुचित है, क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किसी भी नेता को नजरबंद नहीं किया गया है. वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कहा कि उन्होंने कभी कानून-व्यवस्था की स्थिति में दखल नहीं दिया है और उन्हें नजरबंद रखना अनुचित है.

यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर में मेनका गांधी की महागठबंधन प्रत्याशी से हुई बहस, देखें VIDEO

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जिन 14 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं. इनमें से आजमगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज देश की नजरें हैं. इसमें 2,57,71,245 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

यह वीडियो देखें- 

Source : IANS

Lok Sabha Election BJP congress lok sabha chunav General Election 2019 6th Phase Election 2019 6th Phase Election Candidates 6th Phase Election Seats Congress Candidates For 6th Phase Election Bjp Candidates For 6th Phase Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment