New Update
Advertisment
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के अंतिम दिन दिल्ली के रामलीला मैदान अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, आज मेरा मन एक ज्यादा बोलने का कर रहा है. उम्मीद है कि आपलोग मेरा साथ देंगे. उन्होंने बोला भी और कार्यकर्ताओं ने सुना भी. पीएम मोदी आज पूरे रौ में थे. उन्होंने किसी मुद्दे को छोड़ा नहीं, सभी मुद़्दे पर बोले. आइए देखते हैं मोदी के भाषण की 13 बड़ी बातें:
- दो कमरों से चलने वाली पार्टी, दो सांसदों वाली पार्टी आज इस विशाल स्वरूप में अपना राष्ट्रीय अधिवेश कर रही है जो अपने आप में अद्भुत और अविस्मरणीय है.
- कांग्रेस पर हमला करते हुए बोले- ये यही लोग हैं जो साल 1984 के सिख दंगे में आरोपियों को बचाने के लिए आगे आए. मत भूलिए ये वही लोग हैं जो देश के टुकड़े टुकड़े करने वाले गैंग से जाकर मिले हैं.
- कांग्रेस ने चीफ जस्टिस के खिलाफ तक महाभियोग लाने की कोशिश की. अयोध्या मामले में कांग्रेस रोड़े अटका रही है. कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि अयोध्या में राम मंदिर बने.
- हम तीन तलाक बिल लेकर आए लेकिन कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया. हम एनआरसी लेकर आए इसका कांग्रेस विरोध कर रही है. वो घोटाले के लिए मजबूर सरकार चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी बोले, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही शुरू हो गई ब्लैकमेलिंग
- राजस्थान और मध्य प्रदेश में ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई है. आजकल सिर्फ एक व्यक्ति के डर से गठबंधन कर रहे हैं. वो नहीं चाहते कि देश में मजबूत सरकार बने और उनकी दुकान बंद हो जाए. वो चाहते हैं कि मजबूर सरकार बने और उनकी दुकानदारी चलाते रहें, अपने परिवार का और अपने रिश्तेदारों का भला कर सकें. वो मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें, देश की रक्षा सौदे में दलाली कर सकें. गठबंधन के लोग मजबूर सरकार चाहते हैं जबकि देश के लोग मजबूत सरकार चाहते हैं. जिनका कांग्रेस के विरोध में जन्म हुआ आज वहीं कांग्रेस के साथ हैं.
- जो दल कांग्रेस के तौर तरीके को बर्दाश्त नहीं कर पाए वही विरोधी दल आज महागठबंधन के नाम पर एक हो गए. मोदी के विरोध में सब एकजुट हो रहे हैं.
- अब तो रक्षा सौदे को लेकर मीडिया में भी नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पहले विदेशी बिचौलिए को देश से बाहर भेजने के लिए प्लेन तैयार रखे जाते थे. अब विदेश से पकड़कर बिचौलिये लाए जा रहे हैं.
- मोदी को भी संगठन ने ही ऐसा बनाया है. मोदी भी संगठन की पैदाइश है और हम इसमें न तपे होते तो हम भी ऐसे मीठी-मीठी बाते में फिसल जाते.
- देश तय कर देश को कैसा सेवक चाहिए. जैसा आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही देश के लिए तय कीजिए कि आपको प्रधानसेवक कैसा चाहिए. क्या आप सेवक से यह उम्मीद रखते हैं कि घर में जब समस्या हो तो वो दो महीने की छुट्टी पर चला जाए और किसी को पता भी न हो कि कहां गया है. क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो घर का पैसा चोरी करे, सामान चोरी करें और अपने परिवार को बांट दें.
यह भी पढ़ें : यह लड़ाई सल्तनत और संविधान को बचाए रखने वालों के बीच की है: PM नरेंद्र मोदी
- कांग्रेस के लोग अपनी कमाई, जमीन तक छिपाते हैं. कांग्रेस को राजशाही में जबकि हमें लोकशाही में भरोसा है. एक पुलिस अधिकारी ने 9 घंटे तक बिठाकर एक मुख्यमंत्री से पूछताछ की और मैने जवाब दिया, क्योंकि मुझे सत्य और अपने देश के कानून पर भरोसा था.
- जो लोग जमानत पर जेल से बाहर हैं वो देश की संस्थाओं पर क्या भरोसा करेंगे. कांग्रेस के नामदार परिवार ने देश के सिस्टम को तोड़ा है. कांग्रेस अपने आपको को देश के हर संस्था से ऊपर मानती है, वो मानते हैं हम तो नामदार हैं राजा है हमें क्या हो सकता है. यह लड़ाई सल्तनत और संविधान को बचाए रखने वालों के बीच की है.
- हमने कभी ऐसा नियम नहीं बनाया कि सीबीआई गुजरात में प्रवेश नहीं कर सकती. जब मैं सीएम था तो हर तरीके से परेशान किया गया. कहा जाता था मोदी जेल जाएगा जेल की सफाई करो.
- कांग्रेस को अपने देश नहीं दूसरे देश के विदेश मंत्रालय पर भरोसा है.
Source : News Nation Bureau
PM Narendra Modi
BJP
bjp national council
Ramleela maidan
General Election 2019
loksabha election 2019
Advertisment