चौथे चरण में 1.33 वीवीपैट ने ठीक से काम नहीं किया : चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण तहत सोमवार को नौ राज्यों में 72 सीटों के लिए मतदान हुआ

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चौथे चरण में 1.33 वीवीपैट ने ठीक से काम नहीं किया : चुनाव आयोग

फाइल फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण तहत सोमवार को नौ राज्यों में 72 सीटों के लिए मतदान हुआ. इस दौरान लगभग 1.33 प्रतिशत वीवीपैट ने ठीक से काम नहीं किया और लगभग 0.44 प्रतिशत बैलेट इकाइयां बदली गईं. निर्वाचन आयोग ने कहा कि 0.44 प्रतिशत बैलेट इकाइयों, 0.43 प्रतिशत नियंत्रण इकाइयों और 1.89 प्रतिशत वीवीपैट ने ठीक से काम नहीं किया. देश के 72 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2014 में इन सीटों पर 61.48 प्रतिशत मतदान हुआ था.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों के 72 संसदीय क्षेत्रों में हुए मतदान में 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में इन सीटों पर कुल 61.48 फीसदी मतदान हुआ था. पिछले चुनाव के मुकाबले मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में मतदान प्रतिशत में सुधार देखा गया, जबकि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम मतदान हुआ. वहीं, उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी पिछले चुनाव के मुकाबले थोड़ा कम मतदान हुआ. हालांकि राजस्थान में पहले के मुकाबले थोड़ा बेहतर रहा.

इस चरण में विभिन्न क्षेत्रों में हुए मतदान का पूरे आंकड़े मिलने पर कुल मतदान की फीसदी बढ़ सकती है. पहले चरण में 69.50 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 69.44 फीसदी और तीसरे चरण में 68.40 फीसदी मतदान हुआ था. 

वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद दो और राज्यों की सभी सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. इस चरण के मतदान के बाद महाराष्ट्र और ओडिशा की सभी सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के कुलगाम जिले में भी मतदान हुआ जहां 10.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में यहां 36.84 फीसदी मतदान हुआ था. इस संसदीय क्षेत्र में तीन चरणों में मतदान हो रहा है. 

राजस्थान के 13 संसदीय क्षेत्रों में 64.5 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2014 में इन क्षेत्रों में 64.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 

मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर 65.77 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2014 में 64.84 फीसदी मतदान हुआ था. 

झारखंड के तीन संसदीय क्षेत्रों में 63.39 फीसदी मतदान हुआ जबकि 2014 में इन क्षेत्रों में 63.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 

पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 76.44 फीसदी मतदान हुआ जबकि 2014 में इन क्षेत्रों में 83.38 फीसदी मतदान हुआ था. 

बिहार की पांच संसदीय क्षेत्रों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ जबकि 2014 में 56.18 फीसदी हुआ था. 

महाराष्ट्र के 17 संसदीय क्षेत्रों में इस बार 58.23 फीसदी मतदान हुआ जबकि 2014 में इन क्षेत्रों में 55.58 फीसदी मतदान हुआ था. 

ओडिशा में छह लोकसभा सीटों के साथ-साथ विधानसभा की 41 सीटों पर मतदान हुआ जहां 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि 2014 में इन क्षेत्रों में 73.75 फीसदी मतदान हुआ था. 

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान में 57.58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इन क्षेत्रों में 2014 में 58.39 फीसदी मतदान हुआ था.

Source : IANS

VVPAT loksabha poll 4th phase election
Advertisment
Advertisment
Advertisment