Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को मतदान होना है. इस चरण में 16 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 8.08 पुरुष, 7.8 करोड़ महिला मतदाता और 5,929 तृतीय लिंग रे मतदाता शामिल हैं. दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण में राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की दांव साख पर है. केरल की दो सीटें -अलाथुर और मवेलिकारा- अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
1. वायनाड सीट से राहुल गांधी दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की एनी राजा से है. 2009 के आम चुनाव के बाद से वायनाड में कांग्रेस जीतती आ रही है. वहीं भाजपा अब तक राज्य में अपना खाता नहीं खोल पाई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को इस निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है.
2. तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने 2009, 2014 और 2019 के आम चुनावों में इस सीट से जीत हासिल की. संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और सीपीआई के पन्नयन रवींद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन की राजनीति में एंट्री, इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पूर्व CM की पत्नी
3. कोल्लम सीट से मौजूदा सांसद एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी) का मुकाबला अभिनेता से नेता बने दो नेताओं - सीपीआई-एम के विधायक मुकेश और जी कृष्णकुमार (भाजपा) से है.
4. त्रिशूर: कांग्रेस के के मुरलीधरन का मुकाबला सीपीआई के वीएस सुनील कुमार और अभिनेता से नेता बने भाजपा के सुरेश गोपी से है.
5. अट्टिंगल: कांग्रेस के मौजूदा सांसद अदूर प्रकाश सीपीएम के वी जॉय और बीजेपी के वी मुरलीधरन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
6. पथानामथिट्टा: कांग्रेस के एंटो एंटनी का मुकाबला सीपीआई (एम) के थॉमस इसाक और भाजपा के अनिल के एंटनी से है.
वहीं उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए भी दूसरे चरण में मतदान होगा. इन चरण में यूपी में कई दिग्गजों की साख दांव पर है.
ये भी पढ़ें: SRH vs RCB : कोहली और पटीदार की शानदार पारी, बेंगलुरु ने हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य
1. अमरोहा: कांग्रेस के दानिश अली का मुकाबला बसपा के मुजाहिद हुसैन और भाजपा के कंवर सिंह तंवर से है.
2. मेरठ: भाजपा के 'रामायण' अभिनेता अरुण गोविल का मुकाबला समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा और देवव्रत से है. बसपा के कुमार त्यागी चुनावी मैदान में हैं.
3. मथुरा: भाजपा की हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस के ओबीसी नेता मुकेश धनगर और बसपा के चौधरी सुरेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
4. गाजियाबाद: बीएसपी के नंदकिशोर पुंढीर का मुकाबला कांग्रेस की डॉली शर्मा और बीजेपी के अतुल गर्ग से है.
राजस्थान में इन दिग्गजों की साख दांव पर
1. कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जो भाजपा उम्मीदवार हैं, कांग्रेस उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
2. टोंक-सवाई माधोपुर: भाजपा के हरीश चद्र मीना का मुकाबला कांग्रेस के सुखबीर सिंह जौनापुरिया से है.
3. बांसवाड़ा : आदिवासी बहुल इस सीट पर बीजेपी के महेंद्र जीत मालवीय का मुकाबला बीएपी के राजकुमार रोत और कांग्रेस के अरविंद डामोर से है. कांग्रेस ने रोत को समर्थन दिया है लेकिन डामोर मुकाबले से पीछे नहीं हटे.
4. बाड़मेर: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र भाटी और कांग्रेस के उमेदा राम बेनीवाल से है.
5. जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत फिर से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के करण सिंह उचियारदा से है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग, जानिए किस राज्य की कितनी सीटें शामिल
6. अजमेर: भाजपा के भागीरथ चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के राम चंद्र चौधरी से है.
7. जालौर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत हैं. बीजेपी के लुंबाराम के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
8. झालावाड़-बारां: मौजूदा सांसद दुष्यंत सिंह कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन 'भाया' के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
9. भीलवाड़ा: राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी, जो कांग्रेस उम्मीदवार हैं, बीजेपी के दामोदर अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
10. चित्तौड़गढ़: बीजेपी के चंद्र प्रकाश जोशी का मुकाबला कांग्रेस के उदयलाल आंजना से है.