कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ थानागाजी क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार से आज मिलने पहुंचे. राहुल गांधी से मिलने वहां एक ऐसा फरियादी पिता भी पहुंचा हुआ था, जिसकी 17 साल की बेटी 18 दिन से लापता है.
यह भी पढ़ें: अलवर गैंगरेप केसः राहुल गांधी ने गैंगरेप पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया
कंप्यूटर की परीक्षा देने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी
फरियादी पिता का कहना है कि उनकी 17 साल की बेटी कॉलेज कंप्यूटर की परीक्षा देने गई थी, लेकिन 18 दिन हो गए अभी तक वापस नहीं लौटी. उन्होंने आरोप लगाया कि एक आरोपी पकड़ा गया लेकिन स्थानीय पुलिस उसकी आवभगत में लगी हुई है. उनकी बेटी का अभी तक सुराग नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: अलवर गैंगरेप: CM अशोक गहलोत ने BJP नेता हेमसिंह भडाना पर लगाया ये बड़ा आरोप
राहुल से मिलने की आस में पिता वहां फूट-फूट कर रोने लगा. मीडिया का जमावड़ा देख पुलिस अधिकारी उन्हें राहुल से मुलाकात का बहाना बनाकर दूर ले गए और राहुल गांधी उस समय प्रेस वार्ता कर रहे थे. पुलिस ने तब तक पीड़ित पिता को बंधक बनाकर रखा.
यह भी पढ़ें: अलवर रेपकांड: पीएम मोदी के बयान पर बोलीं मायावती- समर्थन पर उचित समय में लूंगी फैसला
आधी आबादी की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे: अशोक गहलोत
गौरतलब है कि एसपीजी की सुरक्षा के घेरे में उड़न खटोले हेलीकॉप्टर में बैठकर राहुल गांधी थानागाजी पहुंचे. 1 घंटे तक गैंगरेप पीड़िता और परिवार से मुलाकात की. करणी सेना के लोग राहुल को ज्ञापन देने का इंतजार करते रहे. न्याय योजना का नाम तो नहीं लिया पर यह जरूर कहा कि कांग्रेस पूरे भारत में सबको न्याय देगी. राजनीति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आधी आबादी की सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी आज थानागाजी क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार से मिलने पहुंचे
- 18 दिन से लापता बेटी का पिता भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचा
- पुलिस ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस तक पीड़ित पिता को बंधक बनाए रखा