निर्वाचन आयोग ने 2019 के आम चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के समय से आंवटन का आश्वासन देते हुए रविवार को कहा कि 10 लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों के लिए वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का आवंटन प्रक्रिया में है. आयोग ने कहा कि अनिवार्य पहले स्तर की जांच और जिला अधिकारियों के प्रशिक्षण को सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए करीब 10.6 लाख मतदान केंद्रों पर 100 फीसदी वीवीपैट की जरूरत पूरी की जा सके.
चुनाव आयोग ने कहा कि आगामी चुनावों में करीब 22.3 मतदान इकाइयों, 16.3 लाख नियंत्रण इकाइयों और करीब 17.3 लाख वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. आयोग ने कहा कि वे सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों द्वारा ईवीएम और वीवीपैेट की आपूर्ति की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.
और पढ़ें- आचार संहिता उल्लंघन रोकने के लिए तकनीक का सहारा लेगा चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने 26 सितंबर को कहा था कि उसने पिछले चुनाव में मशीनों की विफलता दर को देखते हुए बेहतर हार्डवेयर अपनाने के अलावा 125 से 135 फीसदी तक अतिरिक्त वीवीपैट की जरूरत को बेहतर बनाया है.
Source : IANS