ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बीजू जनता दल (बीजद) की महिला के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा, बीजद लोकसभा चुनाव की सीटों में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा. सीएम नवीन पटनायक ने यह घोषणा केंद्रपाड़ा में रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान की.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि, मैं आज केंद्रपाड़ा में आकर काफी खुश हूं. यहां मैंने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेडी में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है. बता दें कि राहुल गांधी के ओडिशा दौरे के एक दिन बाद ही कांग्रेस को सूबे में एक और बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद विश्वाल की बेटी सुनीता विश्वाल शनिवार को बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गई थीं.