सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण (Fourth phase lection) में 29 अप्रैल को देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सभी सातों चरण में चुनाव होने हैं. इस चरण में मुख्य रूप से यह मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस, लेफ्ट और क्षेत्रिय दलों के बीच है. इस चरण की 71 सीटों में से बिहार-5, झारखंड-3, मध्य प्रदेश-6, महाराष्ट्र-17, ओडिशा-6, राजस्थान-13, यूपी-13, पश्चिम बंगाल-8, जम्मू कश्मीर-1 की सीट पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में इन 71 सीटों में से भाजपा ने 45, शिव सेना 9, कांग्रेस ने 2, टीएमसी ने 6, बीजद ने 6 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की.
इन लोकसभा सीटों पर होने जा रहा है चौथे चरण में मतदान
1-बिहार (5)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर
2-झारखंड (3)- चतरा, लोहरदगा, पलामू
3-राजस्थान (13)- सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बंसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारन
4-उत्तर प्रदेश (13)- शाहजहांपुर, खेरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर.
5-मध्य प्रदेश (6)-सिधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा
6-महाराष्ट्र (17)- मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई साउथ, मवाल, शिरूर और शिरडी, नांदूरबाड़, धुले, डिढोरी, नासिक, पालाघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल .
7-ओडिशा (6)- मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
8-पश्चिम बंगाल (8)- बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम
9-जम्मू कश्मीर (1)- अंनतनाग के कुलगाम जिले में पड़नेवाली सीटें
Source : News Nation Bureau